एकनाथ शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक, सत्ता के लालच में नहीं आने वाले, सियासी घमासान पर बोले संजय राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे एकांतवास में चले गए हैं. इसको लेकर अब संजय राउत ने कहा कि शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक हैं. शिवसेना विश्वासपात्रों की पार्टी है और इसके कार्यकर्ता सत्ता और पद के लालच में नहीं आने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2022 1:47 PM
an image

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) को विधान परिषद चुनावों में छह में से एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. जिसके एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने कहा कि राज्य के मंत्री एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे एकांतवास में चले गए हैं. हालांकि, पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि शिंदे से संपर्क हो गया है. यह घटनाक्रम शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के एमवीए गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है.

एकांतवास में चले गए एकनाथ शिंदे

बताया जा रहा है कि शिवसेना के कुछ विधायक शिंदे के संपर्क में हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा कि शिंदे कुछ विधायकों के साथ गुजरात में हो सकते हैं. वहीं, संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति वफादारी रखते हैं और मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयास सफल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक हैं और पार्टी के उन तक पहुंचने के बाद ‘लापता’ विधायक भी वापस आ जाएंगे.

संजय राउत ने कही ये बात

इससे पहले, शिवसेना के एक नेता ने कहा था कि शिंदे के गुजरात में होने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने उन विधायकों की संख्या और विवरण का खुलासा नहीं किया, जो शिंदे के साथ हो सकते हैं. शिंदे का मुंबई के कुछ उपनगरों में प्रभाव है. नेता ने कहा, ”वह (शिंदे) सोमवार को तब विधानसभा परिसर स्थित शिवसेना कार्यालय में थे, जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वहां मौजूद थे, लेकिन उसके बाद उनके बारे में किसी को पता नहीं है. वह मतगणना (विधान परिषद चुनावों के लिए) के दौरान मौजूद नहीं थे.”

सत्ता और पद के लालच में नहीं आएंगे एकनाथ शिंदे

सूत्रों के मुताबिक, शिंदे शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. इस बीच, राउत ने कहा कि एमवीए सरकार गिराने के लिए भाजपा का मध्य प्रदेश और राजस्थान” सरीखा पैंतरा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा, लापता विधायकों से जब हमारा संपर्क हो जाएगा तो वे वापस आ जाएंगे. शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक हैं. शिवसेना विश्वासपात्रों की पार्टी है और इसके कार्यकर्ता सत्ता और पद के लालच में नहीं आने वाले हैं.

शिंदे की गलतफहमी को किया जाएगा दूर

राउत ने कहा कि अगर शिंदे को मुख्यमंत्री को लेकर कोई गलतफहमी हुई है, तो उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा, ”मैंने (राकांपा प्रमुख) शरद पवार और एमवीए के अन्य नेताओं से बात की है.” पास के ठाणे शहर में स्थित शिंदे के बंगले के बाहर गतिविधियां सामान्य हैं और उनके बेटे से संपर्क नहीं हो पाया है. विपक्षी दल भाजपा ने सोमवार को राज्य विधान परिषद की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में पांच उम्मीदवार उतारे थे और सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार एवं दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए थे. इस महीने की शुरुआत में हुए राज्यसभा चुनावों के बाद एमवीए के लिए यह एक और झटका था. शिवसेना और राकांपा के दो-दो उम्मीदवार जीते थे, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट हासिल करने में सफल रही. विधान परिषद की 10 सीटों पर हुए चुनाव के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. (भाषा)

Also Read: International Yoga day: पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस में किया योग, कहा- ये हमारे ब्रह्मांड में लाता है शांति

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Exit mobile version