कोरोना से परेशान दिल्ली, CM गोवा में कर रहे प्रचार, अरविंद केजरीवाल पर शिव सेना नेता संजय राउत का हमला

Goa Assembly Election 2022: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल के गोवा में चुनाव प्रचार पर संजय राऊत ने उठाये सवाल. कही ये बात...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 3:29 PM

Goa Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर महाराष्ट्र के सांसद ने बड़ा हमला बोला है. महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिव सेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा है कि अगर आपकी पार्टी (आम आदमी पार्टी) इतनी ही मजबूत है, तो अरविंद केजरीवाल को गोवा जाने की जरूरत क्यों पड़ रही है.

अगर लोग अरविंद केजरीवाल की बात इतनी शिद्दत से सुनते हैं, तो वह गोवा के लोगों और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं के लिए संदेश भेज सकते थे. लेकिन नहीं, दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में घर-घर प्रचार करने के लिए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल उस वक्त गोवा जा रहे हैं, जब दिल्ली को उनकी ज्यादा जरूरत है.

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) से पहले संजय राऊत ने अरविंद केजरीवाल पर यह हमला बोला है. गोवा में 14 फरवरी 2022 को विधानसभा के चुनाव होने हैं. संजय राऊत ने कहा है कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी 10-15 सीटों पर गोवा में चुनाव लड़ सकती है. शिव सेना के कई नेता गोवा का दौरा करेंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता भी गोवा आ रहे हैं.

Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित इस राज्य में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी को काफी संभावनाएं दिख रही हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल ने 13 सूत्री एजेंडा भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी, तो राज्य से बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया जायेगा. आम आदमी पार्टी ने गोवा की जनता से यह भी वादा किया है कि उनकी सरकार बनी, तो गोवा में फिर से खनन कार्य शुरू करवाया जायेगा.


हर परिवार को देंगे 10 लाख रुपये का फायदा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता से वादा किया है कि अगर विधानसभा चुनावों के बाद AAP की सरकार बनी, तो हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का फायदा पांच साल में मिलेगा. आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं के जरिये लाखों रुपये का यह लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा.

Also Read: गोवा में 40 में से 38 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा, 16 जनवरी को होगी उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा
बिजली और पानी के बिल पर सरकार देगी सब्सिडी

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने वादा किया है कि उनकी सरकार गोवा की जनता को बिजली और पानी के बिल पर सब्सिडी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को भत्ता, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा की सुविधा देगी, जिससे हर परिवार को लाखों रुपये का फायदा होगा.

उल्लेखनीय है कि गोवा में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के गोवा दौरे पर हैं. अरविंद केजरीवाल घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और लोगों को आम आदमी पार्टी की योजनाओं के बारे में बतायेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version