Sanjay Singh Released: बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे ‘आप’ नेता संजय सिंह, आज इन लोगों से करेंगे मुलाकात
Sanjay Singh Released: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह जेल से बुधवार को रिहा हो चुके हैं. इसके बाद गुरुवार को वो बजरंगबली का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे.
Sanjay Singh Released: लोकसभा चुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह जेल से रिहा हो चुके हैं और विरोधियों पर जमकर हमला कर रहे हैं. ‘आप’ नेता ने गुरुवार को मीडिया से बात की और कहा कि पहले मैं बजरंगबली का आशीर्वाद लेने जाऊंगा. इसके बाद मैं राजघाट भी जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा कि आज मैं सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाऊंगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं.
मीडिया से बात करने के बाद वे मंदिर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि बजरंगबली की कृपा से मुझे जेल से राहत मिली है. बजरंगबली की विशेष कृपा हमारे ऊपर है. उन्होंने कहा कि हमने बजरंगबली से प्रार्थना की है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन भी जेल से जल्द बाहर आएं.
बीजेपी पर संजय सिंह का जोरदार हमला
आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य और ‘आप’ नेता संजय सिंह बुधवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए. इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वह दिल्ली में मुफ्त पानी, बिजली के साथ-साथ मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद संजय सिंह को जमानत दी थी. जेल से निकलने के बाद ‘आप’ नेता संजय सिंह ने बीजेपी से सवाल किया कि यदि विपक्ष शासित पश्चिम बंगाल, पंजाब और तमिलनाडु की पुलिस उनके दरवाजे पर दस्तक देगी तो पीएम मोदी जांच में शामिल होंगे.
Also Read : Sanjay Singh Bail: 180 दिन बाद तिहाड़ से बाहर आए AAP नेता संजय सिंह, कहा- अभी जश्न नहीं, संघर्ष का समय है
सुनीता केजरीवाल के पैर संजय सिंह ने छुए
जेल से रिहा होने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. इसकी तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में वे सुनीता केजरीवाल के पैर छूते नजर आ रहे हैं.