Sanjeevani Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल बोले- बुजुर्गों का फ्री में होगा इलाज

Sanjeevani Yojana Registration started: दिल्ली में संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू गया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी.

By ArbindKumar Mishra | December 23, 2024 6:47 PM

Sanjeevani Yojana Registration started: संजीवनी योजना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क हा, “जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. संजीवनी योजना के तहत, अगर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग बीमार पड़ते हैं, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल, दिल्ली सरकार उनके पूरे इलाज का खर्च उठाएगी.” उनसे जब महिला सम्मान योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दावा किया कि कुछ ही घंटों में पूरी दिल्ली में करीब 2.5 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. यह लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा.”

दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी आप सरकार

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में इसकी घोषण की थी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी वादा किया है कि अगर उनकी सरकार दिल्ली में बरकरार रहती है, तो इसकी राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.

Also Read: Sanjeevani Yojana: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और किसे मिलेगा योजना का लाभ

अगले साल फरवरी में हो सकता है दिल्ली में चुनाव

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अगले साल यानी 2025 के फरवरी में होने की उम्मीद की जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.

Also Read: Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतारने की तैयारी में भाजपा, नाम लगभग तय

Next Article

Exit mobile version