Saraswati Puja : कल मनायी जायेगी सरस्वती पूजा, मूर्तिकारों को उम्मीद बिकेंगी उनकी बनायी प्रतिमाएं
लाॅकडाउन की वजह से बाजार बंद रहे जिसकी वजह से मूर्तिकारों का व्यवसाय उस तरह से नहीं चल सका, जैसा हमेशा चलता है, लेकिन इस बार मूर्तिकारों को बाजार से काफी उम्मीदें हैं.
Saraswati Puja : कल वसंत पंचमी के अवसर पर पूरे देश में सरस्वती पूजा मनायी जायेगी. माता सरस्वती विद्या की देवी हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से कोई भी पूजा अच्छे से नहीं मनायी गयी. कोरोना गाइडलाइन की वजह से मूर्तियों की ऊंचाई को भी कम कर दिया गया था और पूजा के आयोजन पर भी प्रतिबंध था.
Assam | Idol makers in Guwahati hope for a good business this Saraswati Puja
Due to COVID-19, schools (for primary classes) are closed so there are fewer sales. But we are still hoping that customers will buy the idols: Samar Paul, an idol maker pic.twitter.com/T8SPz2f9Em
— ANI (@ANI) February 4, 2022
सरस्वती मां की मूर्ति बनाने वालों को उम्मीद होगी अच्छी बिक्री
चूंकि इस बार कोरोना की तीसरी लहर उतनी गंभीर नहीं हुई और अब संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं इसलिए माता सरस्वती की मूर्ति बनाने वालों को यह उम्मीद है कि उनकी मूर्तियों की बिक्री इस साल अच्छी होगी.
लाॅकडाउन में नहीं सजा बाजार
बिहार, बंगाल, असम, झारखंड, ओडिशा सहित अन्य कई राज्यों में माता सरस्वती की पूजा बहुत ही धूमधाम से मनायी जाती है और पंडालों में माता सरस्वती की पूजा होती है. लाॅकडाउन की वजह से बाजार बंद रहे जिसकी वजह से मूर्तिकारों का व्यवसाय उस तरह से नहीं चल सका, जैसा हमेशा चलता है, लेकिन इस बार मूर्तिकारों को बाजार से काफी उम्मीदें हैं, ताकि उनकी मूर्तियां बिके और उन्हें आय हो.
Also Read: ई पासपोर्ट देगा हाई सिक्युरिटी, चिप में सुरक्षित होंगी अहम जानकारियां, एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा