CWC में बोले कारा- जिन्ना से मिले थे पटेल, नेहरू ने J&K को भारत में शामिल कराया, कांग्रेस पर बरसे संबित पात्रा

बीजेपी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि सरदार पटेल को अपमानित करने वाले वरिष्ठ नेता तारिक हमीद कारा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने क्या कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 4:02 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश की. इसी बैठक में पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रेष्ठ साबित करने की कोशिश हुई और सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपमानित किया गया. यह सब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने हुआ. कहा गया कि पंडित नेहरू की वजह से जम्मू-कश्मीर आज भारत का अंग है. सरदार पटेल उसे पाकिस्तान को दे देना चाहते थे.

एक समाचार पत्र में छपी इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि सरदार पटेल को अपमानित करने वाले वरिष्ठ नेता तारिक हमीद कारा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने क्या कार्रवाई की. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य तारीक अहमद कारा ने कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार की चाटुकारिता के लिए ऐसा किया और सरदार पटेल को अपमानित किया गया.

संबित पात्रा ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में हमीद कारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सरदार पटेल ने मोहम्मद अली जिन्ना से हाथ मिला लिया था. वह जम्मू-कश्मीर के भारत से अलग रखना चाहते थे. सिर्फ जवाहर लाल नेहरू की वजह से जम्मू-कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया है कि जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कारा ये बातें कह रहे थे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस पर आपत्ति जतायी?

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने न केवल भ्रम फैलाया है, बल्कि उसने महापाप किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह जानना चाहती है कि क्या तारीक हमीद कारा से इस संबंध में सवाल किया गया है? क्या वह कांग्रेस कार्यसमिति से बर्खास्त किये जायेंगे?

Also Read: राष्ट्रीय एकता दिवस: वल्लभभाई पटेल को सबसे पहले ‘सरदार’ किसने कहा? लौह पुरुष से जुड़ी अनसुनी कहानियां

संबित पात्रा ने आगे कहा कि आज ये बात स्पष्ट हो गयी है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने के लिए नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए, चाहे सुभाष चंद्र बोस हों, वीर सावरकर हों, सरदार पटेल हों, किसी को भी अपमानित करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो, कांग्रेस पार्टी सब कर सकती है.

उन्होंने कहा कि आज अखबारों में छपा है कि 2 दिन पहले हुई CWC की बैठक में कश्मीर को लेकर कुछ सवाल उठे थे. बैठक में कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया. ये भी कहा गया कि जवाहर लाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान में इंटीग्रेट किया. ये भी कहा गया कि इस पूरे प्रयोजन में सरदार पटेल जिन्ना से मिले हुए थे और जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग रखने की कोशिश पटेल कर रहे थे.

संबित पात्रा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी है. नेहरू-गांधी परिवार की लिगेसी को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाये और चाटुकारिता की पराकाष्ठा किस प्रकार बनायी रखी जाए, यही कांग्रेस का ध्येय है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version