Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए होगा कॉमन टेस्ट, NRA अगस्त से आयोजित करेगी ऑनलाइन परीक्षा

Sarkari Naukri नयी दिल्ली : राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) इसी साल सितंबर महीने से कुछ चुनिंदा कैटेगरी में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन टेस्ट संचालित करेगी. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी है. सिंह ने कहा कि राज्य सरकारें भर्तियों के लिए साझा पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों का उपयोग कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 10:06 AM

Sarkari Naukri नयी दिल्ली : राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) इसी साल सितंबर महीने से कुछ चुनिंदा कैटेगरी में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन टेस्ट संचालित करेगी. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी है. सिंह ने कहा कि राज्य सरकारें भर्तियों के लिए साझा पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों का उपयोग कर सकती हैं.

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) इस साझा पात्रता परीखा के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और बैंक कर्मी चयन संस्थान के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी. सिंह ने कहा कि साझा पात्रता परीक्षा के तहत स्क्रीनिंग के आधार पर अंतिम चयन विशेष परीक्षाओं के जरिए किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें भर्तियों के लिए साझा पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों का उपयोग कर सकती हैं. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों के लिए नयी पेंशन नीति आरंभ करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि एनआरए भाषा विशेषज्ञों की पहचान करेगी, जो संविधान के 8वें शेड्यूल में शामिल सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सवालों का अनुवाद करें. यह जरूरत के आधार पर होगा जिसमें आवेदकों की पर्याप्त संख्या क्षेत्रीय भाषा में टेस्ट देना चुने.

Also Read: Bihar News, Sarkari Naukri 2021 : नौकरी की तलाश कर रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार के इस विभाग में 2415 पदों पर Vacancy

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट पेश करते हुए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाये जाने का एलान किया था. उसके बाद अगस्त 2020 में नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने इसकी स्थापना की थी. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी केंद्रीय स्तर पर सभी सरकारी नौकरियों की नियुक्ति के लिए एक नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती है. संघ लोक सेवा आयोग और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जैसी कई एजेंसियां वर्तमान में नौकरियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version