Loading election data...

Sarkari Naukri 2023 : क्या रेलवे ने सचमुच निकाली है बंपर भर्ती? जाने लें खबर की सच्चाई

Sarkari Naukri 2023 : रेल मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर यूजर इस ट्वीट पर मंत्रालय को धन्यवाद दे रहे हैं कि उसकी ओर से इस खबर का खंडन किया गया है. जानें भ्रामक खबर के बारे में

By Amitabh Kumar | May 27, 2023 10:25 AM

Sarkari Naukri 2023 : क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…एक भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर रेल मंत्रालय ने अलर्ट किया है. रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- भ्रामक खबरों से बचें! यह सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या भारतीय रेल की ओर से इस प्रकार की भर्ती का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है. झूठी खबरों से बचें एवं रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें.

अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय एक वेबसाइट की कटिंग शेयर की गयी है. इसमें लिखा है कि RPF Constable Bharti 2023: RPF कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 9000 पदों पर निकली बम्पर भर्ती…इस खबर को मंत्रालय की ओर से फर्जी करार दिया गया है. यानी यदि आपके पास भी ये भ्रामक खबर पहुंची है तो इसे इग्नोर कर दें. इस खबर पर विश्वास करने की भूल कतई ना करें.

भ्रामक खबर का दावा

जो भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है, उसके अनुसार यह भर्ती आरपीएफ द्वारा कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर दोनों पदों के लिए अलग-अलग जारी करने का काम किया गया है. इसमें कांस्टेबल के 600 और सब इंस्पेक्टर के 300 पद भरे जाएंगे. देश भर के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने में सक्षम हैं. इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं जरूरी है. खबर में बताया गया है कि आरपीएफ हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती (सब इंस्पेक्टर भर्ती) के लिए आयु संबंधी योग्यता न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष समान रखी गयी है. जबकि कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखने का काम किया गया है.


रेल मंत्रालय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

रेल मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर यूजर इस ट्वीट पर मंत्रालय को धन्यवाद दे रहे हैं कि उसकी ओर से इस खबर का खंडन किया गया है. आपको बता दें कि ऐसी भ्रामक खबर समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को डायवर्ट करते हैं. अत: यदि आप भी ऐसा कुछ विज्ञापन देखते हैं तो उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें.

Next Article

Exit mobile version