Loading election data...

Sarkari Naukri News : इस सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए 23 नवंबर है अंतिम तारीख

sarkari naukri news अगर आप लंबे समय से बैकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडियन इंस्टीट्यूट sarkari naukri news 2020 ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ( IBPS) 645 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. sarkari naukri

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 4:28 PM

अगर आप लंबे समय से बैकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ( IBPS) 645 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए क्या जरूरी है यह सारी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

Also Read: बीमारी का बहाना बनाकर देश से भागे नवाज शरीफ, सियार बनकर फौज पर कर रहे हैं हमला : इमरान खान

आवेदन की अंतिम तारीफ 23 नवंबर 2020 रखी गयी है. आवेदन के बाद परीक्षा की तैयारी या ये कहें कि रिवीजन के लिए आपको लगभग एक महीने से ज्यादा का वक्त मिल रहा है, प्रीलिम्स की परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को होगी. मेंस की परीक्षा का वक्त 30 जनवरी 2020 को तय किया गया है.

किन – किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

आईटी ऑफिसर (स्केल 1)- 20 एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल 1)- 485 मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल 1)- 60 लॉ ऑफिसर (स्केल 1)- 50 एचआर पर्सनल ऑफिसर (स्केल 1)- 7 राजभाषा अधिकारी (स्केल 1)- 25

Also Read: UP Exit Poll 2020 Live :यूपी उपचुनाव में कौन मार रहा है बाजी, पढ़ें एग्जिट पोल क्या कहता है ?

योग्यता और आयु सीमा

योग्यता पद के अनुसार तय की गयी है. आप कौन से पद में आवेदन करना चाहते हैं इस पर आपकी योग्यता भी निर्भर करती है. इस पद पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

इन तरीखों को याद रखना होगा

अगर आप योग्य हैं और आवेदन कर रहे हैं तो आपको इन तारीखों को याद रखना होगा नोटिफिकेशन- 01 नवंबर, 2020. रजिस्ट्रेशन – 2 से 23 नवंबर तक यही समय आपको फीस भरने के लिए भी दिया गया है. फीस जनरल के लिए 850 रुपये रखी गयी है, अगर आप आरक्षित श्रेणी में आते हैं फीस 175 रुपये है. आपका एडमिट कार्ड आप दिसंबर में डाउनलोड कर सकेंगे, प्रीलिम्स परीक्षा 26 और 27 दिसंबर, 2020,मेंस परीक्षा की 24 जनवरी को होगी.

Next Article

Exit mobile version