आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए रेलवे रेक्रुटमेंट बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से आयोजित होने जा रही है. नोटिफिकेशन ने आरआरबी ने घोषणा की है कि एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार 21 सितंबर से अपना एप्लीकेशन स्टेस चेक कर पाएंगे. हालांकि, बोर्ड 21 सितंबर को एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए लिंक को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव करेगा. इसके बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ‘एप्लीकेशन स्टेटस’ 30 सितंबर तक चेक कर सकते हैं.
RRB NTPC एप्लीकेशन स्टेट्स नोटिस में क्या कहा गया है?
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ जो कैंडिडेट्स RRB NTPC परीक्षा के लिए अप्लाई किये हैं वे अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस 21 सितंबर 2020 से चेक कर सकेंगें. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है. अब कैंडिडेट्स 21 सितंबर से यह चेक कर सकेंगे कि उनका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया गया है या फिर रिजेक्ट कर दिया गया है. कैंडिडेट्स RRB NTPC परीक्षा का अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे.
ऐसे देखें एप्लीकेशन स्टेटस
-
सबसे पहले सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
-
यहां होम पेज पर उपलब्ध “RRB NTPC 2019 एप्लीकेशन स्टेटस” के लिंक पर क्लिक करें
-
नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तारीख भरकर सबमिट करें
-
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे
आरआरबी एनटीपीसी में पदों का विवरण –
12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है:
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940
RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है-
ग्रेजुएट पदों का विवरण :
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865
चयन प्रक्रिया:
-
सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा
-
स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा
-
वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा
-
सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा. कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा. स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा
-
इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे
-
फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा