Weather News: दिल्ली में गर्म रहा शनिवार का दिन, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 10:58 PM

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन अपेक्षाकृत गर्म रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी में हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई थी, हालांकि दिल्ली में उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली से इतर, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

झारखंड में भी हल्की बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में शनिवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. वहीं, रविवार को रांची, पलामू, चतरा समेत कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में फिर निम्न दाब, भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली-बिहार का मौसम
गुजरात में अब तक 84 प्रतिशत औसत मौसमी बारिश दर्ज

गुजरात में बारिश की 84 प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिसमें कच्छ, वलसाड, गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिलों में 100 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 251 में से 217 तालुकाओं में आज सुबह छह बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गयी है. राज्य आपातकाल अभियान केंद्र (एसईओसी) ने शनिवार को अपने अद्यतन सूचना में कहा कि राज्य में अब तक 83.70 प्रतिशत या 711.54 मिमी बारिश हुई है, बारिश का लंबे समय से औसत आंकड़ा 850 मिमी है. वहीं, आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version