Satyendra Jain पर बैठेगी सीबीआई जांच, ठग सुकेश से 10 करोड़ लेने का है आरोप
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
Satyendra Jain News : आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में बंद हैं. यह जांच ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी के मामले में बिठाई गई है. जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर जेल में जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप है. दोनों पर हाई प्रोफाइल जेल बंदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का भी आरोप है. यह घटनाक्रम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजन अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले मामले में ईडी कस्टडी में जाने के बाद हुआ है.
बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जबरन वसूली के मामले में इस साल की शुरुआत में सीबीआई जांच को सेंक्शन कर दिया था. सीबीआई ने बीते साल नवंबर में एलजी को एक पत्र लिखा था. इसमें उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन ठग सुकेश से प्रोटेंक्शन मनी मांग रहे हैं. यही नहीं वह इस रैकेट को तिहाड़ जेल में संचालित कर रहे हैं. उन्होंने चंद्रशेखर को आश्वस्त किया है कि 10 करोड़ रुपये दे दोगे तो जेल में आराम की जिंदगी बिता पाओगे.
Also Read : I.N.D.I Alliance: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ निकलेगी रैली, राहुल-खरगे होंगे शामिल
सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश ने आरोप लगाया था कि उससे 2018 से 21 के बीच कई किस्तों में जबरन वसूली की गई. इसमें वह खुद भी शामिल रहे और कभी गुर्गों को भेजा था. इस रकम के एवज में सुकेश को तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में आराम से रहने की छूट मिली थी. बता दें कि सत्येंद्र जैन को मई 2022 में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी थी. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में सरेंडर करने का आदेश हुआ था. जैन को 26 मई 2023 को अंतरिम मेडिकल बेल पर रिहा किया गया था. उन्हें बेल तब दी गई थी जब वह जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. बेल के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था.