Loading election data...

वैलेंटाइन डे को ना कहे, पुलवामा शहीदों की याद में निकालें कैंडल मार्च : भारतीय किसान यूनियन

Valentine's Day, Pulwama terror attack, Candle march, Bharatiya Kisan Union : नयी दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी देश मना रहा है. राजनीतिक पार्टियां शहीदों को याद करते हुए आज कैंडल मार्च निकाल रही हैं. वहीं, नये कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान संगठन भी आज कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 8:31 AM
an image

नयी दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी देश मना रहा है. राजनीतिक पार्टियां शहीदों को याद करते हुए आज कैंडल मार्च निकाल रही हैं. वहीं, नये कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान संगठन भी आज कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

  • पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज

  • बीकेयू ने की वैलेंटाइन डे नहीं मनाने की अपील

  • आज से शुरू हो रहा किसान महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन ने 14 फरवरी को मनाये जानेवाले वैलेंटाइन डे नहीं मनाने की अपील करते हुए देश के शहीदों को याद करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि मेरे देश के वीरों के लिए मेरी ईमानदारी से याद है, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया.

बीकेयू ने ट्वीट कर कहा है कि ”वैलेंटाइन डे को ना कहें, आइए याद करें और हमारी मातृभूमि के बहादुर सैनिक को एक बड़ा सम्मान दें, जो 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं.”

https://twitter.com/officialBKU_/status/1360711654086828032

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी देश के किसानों से शाम सात बजे पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकालने की अपील की है.

इससे पहले किसान एकता मोर्चा ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च, मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम के आयोजन की बात कही थी.

https://twitter.com/Kisanektamorcha/status/1359519578137657348

मालूम हो कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन में समर्थन जुटाने को लेकर बीकेयू नेता राकेश टिकैत हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में आज से शुरू हो रहे ‘किसान महापंचायत’ में शामिल होंगे. तीन राज्यों में आज से किसान महापंचायत शुरू हो रहा है.

Exit mobile version