ऑनलाइन ठगी से बचना है तो ना करें ये काम, एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी ट्विटर के जरिये लोगों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट के पीछे का उद्देश्य साइबर सेफ्टी है, ताकि आपसे कोई बैंक के नाम पर ठगी ना करे.
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी ट्विटर के जरिये लोगों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट के पीछे का उद्देश्य साइबर सेफ्टी है, ताकि आपसे कोई बैंक के नाम पर ठगी ना करे.
स्टेट बैंक ने ट्वीट किया है कि अगर आपके इनबाॅक्स में कोई ऐसा लिंक आ रहा है जिससे आप परिचित नहीं हैं, तो उसे क्लिक ना करें. यह लिंक आपके मेहनत की कमाई को आपसे छीन सकता है. सावधान रहें और क्लिक करने से पहले विचार करें.
क्या आपके इनबॉक्स में ऐसे लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें! ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें!#ThinkBeforeYouClick #StayAlert #StaySafe #CyberSafety pic.twitter.com/7VzFFty3M9
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 14, 2021
बैंक ने सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया है कि इस तरह के फिशिंग लिंक आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश करते हैं, इसलिए बेहतर यह होगा कि आप ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार कर लें.
गौरतलब है कि देश में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गये हैं और ऐसे फिशिंग लिंक, एसएमएस, फोन काॅल्स आदि के जरिये ठगी की जा रही है. कई बड़े नाम ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसलिए एसबीआई ने थिंक बिफोर यू क्लिक का नारा दिया है.
Also Read: देश के 40 करोड़ लोगों पर कोरोना के थर्ड वेव का खतरा, ICMR के सीरो सर्वे का डराने वाला खुलासा
झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर क्राइम का गढ़ है, यहां से पूरे देश भर में ठगी के लिए षडयंत्र किये जाने की सूचनाएं मिलती रहती हैं. यहां पुलिस ने कई बार कार्रवाई करके उन्हें पकड़ा भी है, लेकिन यहां बदस्तूर साइबर क्राइम जारी है. ये लोग ग्राहकों को ठगने का रोज कोई नया तरीका ढूंढ निकालते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand