उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि दिन में आसमान साफ होने और धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थिति बरकरार रह सकती है. ठंड को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. आइये देखें किन-किन राज्यों में छुट्टी की घोषणा की गई है और कब स्कूल खुलेंगे.
शीतलहर की चपेट में बिहार, सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 जनवरी तक बंद
बिहार में शीत लहर का प्रकोप जारी रहा है. कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सबसे कम तापमान गया में दर्ज किया गया. अगले चार से पांच दिन में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान नौ से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पटना के जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश पूरे पटना जिले में प्रभावी होगा.
Also Read: School Closed : ठंड के कारण पटना के बाद बिहार के इन जिलों में भी बंद हुए स्कूल, आदेश जारी
राजस्थान में सर्दी का दौर जारी
राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में अलवर व करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर रही है. गंगानगर व आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान अलवर व करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री, धौलपुर में 4.5 डिग्री, जालोरी में 5.6 डिग्री, गंगानगर में 6.2 डिग्री व संगरिया में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड को देखते हुए राज्य में स्कूल को 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था.
हरियाणा में स्कूल बंद
ठंड की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. जिसके अनुसार राज्य की सभी स्कूलें 14 जनवरी तक बंद रहेंगीं. 15 जनवरी से स्कूलें खुलेंगीं और सामान्य रूप से कक्षाएं चलेंगीं.
सर्दी के कारण पंजाब में 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद
पंजाब सरकार ने भीषण सर्दी के मद्देनजर 7 जनवरी को 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. सरकार की ओर से जो बयान जारी किया गया था उसके अनुसार, खराब मौसम को देखते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आदेश दिया है कि राज्य में 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ कर सकता है जम्मू-कश्मीर को प्रभावित, हो सकती है हल्की बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है और ऊंचे इलाकों में कहीं कहीं हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 17 जनवरी की शाम को जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के कारण आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और ऊंचे इलाकों में कहीं कहीं पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. कश्मीर में शुष्क सर्दी के कारण रात में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, हालांकि दिन अपेक्षाकृत गर्म हैं. घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है.