12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्कूल कॉलेज खोलने से छात्रों में बढ़ेगा हर्ड इम्यूनिटी’ कोरोना संकट के बीच एम्स प्रोफेसरों की राय

coronavirus outbreak, school collage reopen, heard immunity, mhrd : कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया परेशान है. इससे बचाव के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई उपाय कारगर साबित नहीं हो सका है. इसी बीच एम्स के एक प्रोफेसरों के समूह ने सरकार को सलाह दिया है कि स्कूल कॉलेज को फिर से खोला जाना चाहिए, जिससे छात्रों के बीच सामूहिक तौर पर हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो.

नयी दिल्ली : कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया परेशान है. इससे बचाव के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई उपाय कारगर साबित नहीं हो सका है. इसी बीच एम्स के एक प्रोफेसरों के समूह ने सरकार को सलाह दिया है कि स्कूल कॉलेज को फिर से खोला जाना चाहिए, जिससे छात्रों के बीच सामूहिक तौर पर हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इन चिकित्साविदों ने कहा है कि देश में कोरोना से लड़ने के लिए वेक्सिन के समानांतर व्यवस्था होनी चाहिए. एम्स के प्रोफेसर संजय कुमार राय कहते हैं, स्कूल कॉलेज खुलने से छात्रों के बीच हर्ड इम्यूनिटी बढ़ेगा. इससे कोरोना की लड़ाई और आसान हो जाएगी. वहीं डीवाई पाटिल पुणे में प्रोफेसर अमिताभ बनर्जी ने कहा कि देश में कोरोना से लड़ने के लिए स्कूल कॉलेज खोलना भी कारगर हो सकता है. उन्होंने इसके लिए अमेरिका का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि अमेरिका में 24 जिले में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है.

एचआरडी ने राज्य और पैरेंट्स से मांगा फीडबैक- शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर राज्य सरकार और बच्चों के माता-पिता से फीडबैक मांगा है. मंत्रालय ने पूछा है कि स्कूल कब और कैसे खोले जाएं इसके लिए अभिभावक अपना सुझाव दें. इसके साथ ही मंत्रालय ने सभी राज्य के सचिव कै भी पत्र लिखा है.

Also Read: कोरोना इम्पैक्ट : 31 जुलाई तक बंगाल में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, हायर सेकेंडरी की बची परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर होंगी

सीबीएसई के सिलेबस में 30 फीसदी कटौती- बता दें की कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस में कटौती की है. इसके अलावा आईसीएसई बोर्ड भी 25 फीसदी सिलेबस कटौती करने पर विचार कर रही है. सिलेबस कटौती का फैसला कम क्लास होने के कारण लिया गया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 11,18,043 हो गये हैं जिसमें 3,90,459 सक्रिय मामले, 7,00,087 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और 27,497 मौत शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 40,425 नये मामले सामने आये हैं जबकि 681 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना केस 11 लाख के पार हो चुके हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें