24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्कूल-कॉलेज तो दूर की बात, 100 जन रसोई भी नहीं खोल पाये केजरीवाल’, गौतम का ‘गंभीर’ आरोप

School-college, Arvind Kejriwal, Gautam Gambhir, EK Asha Jan Rasoi टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की जनता के लिए 1 रुपये में भोजन खिलाने के लिए एक आशा जन रसोई खोला है. जिसका आज एक महीना पूरा हो गया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बड़ा हमला बोला.

टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की जनता के लिए 1 रुपये में भोजन खिलाने के लिए एक आशा जन रसोई खोला है. जिसका आज एक महीना पूरा हो गया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बड़ा हमला बोला.

गंभीर ने जन रसोई के एक माह पूरे होने के मौके पर कहा, जब हमने रसोई खोली थी तो बहुत लोगों ने सवाल पूछा था कि यह कितने दिनों तक चलेगी, आज 1 महीना पूरा हो गया है. भाजपा सांसद ने कहा, 600 लोगों को प्रतिदिन यहां खाना खिलाया जाता है. हम एक और रसोई खोल रहे हैं, जहां 400 लोग खाना खा सकेंगे.

गंभीर ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 100 जन रसोई, 100 अस्पताल, 100 स्कूल खोलने का वादा किया था. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, केजरीवाल स्कूल और कॉलेज तो दूर की बात है 100 जन रसोई भी नहीं खोल पाए.

उन्होंने कहा, मैं जनता के हजारों करोड़ रुपये अपने ऊपर खर्च तो नहीं कर सकता परन्तु रोज हजार लोगों को खाना जरूर खिला सकते हैं.

जन रसोई में गंभीर ने खुद खाया खाना

जन रसोई में गौतम गंभीर ने खुद खाना खाया. उनके साथ कई लोगों ने भी 1 रुपये में जन रसोई का खाना खाया.

Also Read: गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे यह मेट्रो स्टेशन, जानें सुरक्षा के मद्देनजर किये गये जरूरी बदलाव

उद्घाटन के मौके पर क्या कहा था गंभीर ने ?

गौतम गंभीर ने पिछले साल 24 दिसंबर को जन रसोई की शुरुआत की थी. उस दिन उद्घाटन के मौके पर गंभीर ने कहा था कि पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर पांच से छह और ऐसी रसोई खोली जाएंगी. अगली ‘जन रसोई’ मयूर विहार जिले में खोली जाएगी. उन्होंने कहा था कि जन रसोई’ में एक रुपये में जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक, स्वच्छ भोजन की थाली एक रुपये में मिलेगी. हर दिन यहां करीब 500 लोगों के लिए खाना उपलब्ध होगा और लोग चाहें तो दूसरी बार भी खाना ले सकते हैं.

उन्होंने कहा था कि एक रुपये की राशि का इस्तेमाल रसोई में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया जाएगा. गंभीर ने उस मौके पर कहा था, मुझे हमेशा लगता था कि जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति से परे सभी को अच्छे और स्वच्छ भोजन का अधिकार है. यह काफी दुखद है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो जून की रोटी भी नहीं मिल पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें