School holidays: राजस्थान में सर्दी बढ़ने के बाद स्कूली बच्चों की छुट्टियों को लेकर चर्चा तेज है. जानकारी के अनुसार, सूबे में विंटर वेकेशन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के बाद दी जा सकती है. 14 से लेकर 24 दिसंबर तक हॉफ ईयरली परीक्षा तय है. इसका मतलब है कि 25 दिसंबर के बाद से विंटर वेकेशन शुरू हो सकती है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा?
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की प्रतिक्रिया छुट्टियों को लेकर पहले ही आ चुकी है. वे यह साफ कह चुके हैं कि इस बार प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां देरी से दी जाएगी. उन्होंने तर्क दिया कि पिछले कई सालों से छुट्टियां सर्दी की शुरुआत में ही घोषित किए जाते रहे हैं. इसे आगे बढ़ाने की नौबत आ जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है. इस वजह से इस बार सर्दियों की छुट्टियां देर से शुरू होगी.
Read Also : Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों की मौज, 2025 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखें लिस्ट
अर्द्धवार्षिक परीक्षा तय, पर नहीं हुई छुट्टियों की घोषणा
पिछले कुछ सालों से राजस्थान में अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में ले ली जाती थी. इस बार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा कर 14 दिसंबर से कर दी गई है, जो 24 दिसंबर को समाप्त होगी. हालांकि स्कूलों में छुट्टियां कब से शुरू होगी, इस लेकर तारीख की नहीं बताई गई है. अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीख बदले जाने के बाद कई शिक्षक संगठन रोष जता चुके हैं. उनका कहना है सरकार ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया विंटर वेकेशन कब से दिए जाएंगे.