Loading election data...

स्कूल नौकरी घोटाला: पश्चिम बंगाल से लेकर कर्नाटक तक सीबीआई ने मारा छापा

CBI Raid : अधिकारी ने कहा कि साहा शुक्रवार रात विधायक आवास पर लौटे और शनिवार सुबह छह बजे तक उनसे पूछताछ की गयी.

By Agency | April 22, 2023 6:08 PM

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी है. सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तेहत्ता क्षेत्र से विधायक तापस साहा और उनके सहायक के आवास और कार्यालय में 15 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया.

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने साहा के तेहत्ता स्थित आवास और कार्यालय से कई दस्तावेज और दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं. हमने विधायक से शनिवार सुबह तक पूछताछ की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारी साहा को बेताई इलाके के एक कॉलेज में ले गये और वहां तलाशी ली. अधिकारी ने कहा कि साहा शुक्रवार रात विधायक आवास पर लौटे और शनिवार सुबह छह बजे तक उनसे पूछताछ की गयी.

Also Read: बीमा घोटाला मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक से मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्या हैं बुलाने के कारण

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था. घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित सत्तारूढ़ दल टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version