School Kab Khulenge नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण पिछले करीब 10 महीने से जन-जीवन प्रभावित रहा. अर्थव्यवस्था को तो नुकसान हुआ ही, बच्चों की शिक्षा और रोजगार पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा. सेशन 2020-2021 में दस महीनें तक स्कूल लगभग पूरी तरह बंद रहे. प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं तो अब तक बंद हैं, जबकि हायर सेकेंड्री के बच्चों के लिए कुछ राज्यों में स्कूल खुल गये हैं.
पंजाब में नवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के संचालन के लिए स्कूल खोल दिये गये हैं. वहीं कई राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है. प्राइमरी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. बच्चों की कई परीक्षाओं का आयोजन भी ऑनलाइन ही हुआ है. जिन राज्यों में स्कूल खुले भी हैं वहां कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. हम यहां आपको बता रहे हैं एक फरवरी से किन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं…
हरियाणा में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा एक फरवरी से खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी. इस आदेश में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा. इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है. आदेश के अनुसार स्कूल आने से पहले छात्रों को उनके माता पिता से एक लिखित सहमति पत्र भी लाना होगा.
Also Read: School Reopening : अब दिल्ली में भी खुल गये स्कूल, जानें किस दिन से और कैसे छात्र पहुंचेंगे पढ़ने
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी स्कूल पांच फरवरी से खोल दिये जायेंगे. साथ ही आईटीआई, पॉलीटेक्निक, कॉलेज तथा डिग्री एवं डिप्लोमा संस्थानों को भी खोल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शर्ते वहीं रहेंगी जिनकी घोषणा 18 जनवरी को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलते समय की गई थी. छात्र अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही कक्षाओं में आ सकेंगे. सभी स्कूलों तथा कॉलेजों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की सशर्त मंजूरी के बाद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षायें एक फरवरी से शुरू होंगी. पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में 27 जनवरी से प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी. विभाग ने कहा कि तीसरी एवं चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल में जाने की अनुमति होगी जबकि पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र एक फरवरी से कक्षाओं में शामिल होंगे.
इससे पहले, राज्य सरकार ने इस महीने के शुरू में पांचवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिये थे. कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि बच्चों के अभिभावकों ने स्कूलों को खोलने के राज्य सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. मंत्री ने कहा कि महामारी के कारण करीब दस महीने बाद खुलने वाले इन स्कूलों में सुबह दस बजे से तीन बजे तक काम काज चलेगा.
बिहार में हायर सेकेंड्री के लिए स्कूल चार जनवरी से ही खोल दिये गये हैं. वहीं प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है. इस पर राज्य सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि एक फरवरी से यहां भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिये जायेंगे. कोरोनावायरस संक्रमण के साथ-साथ पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में प्राइमरी स्कूलों के खुलने पर सस्पेंस बरकरार है. फरवरी में कई स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम है, जिसके कारण बिहार में कुछ स्कूल खोल दिये गये हैं.
झारखंड में 10वीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिये गये हैं. वहीं, छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है. राज्य में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन राज्य सरकार छोटे बच्चों को लेकर एहतिहातन अभी स्कूलों को नहीं खोलना चाहती है. बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. राज्य सरकार ने 21 दिसंबर से ही 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज खोल दिये हैं. इसके लिए अभिभावकों की सहमति को अनिवार्य कर दिया गया है. स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.
Posted By: Amlesh Nandan.