School Reopen: देशभर में शीतलहर का कहर जारी, इन राज्यों में आज से खुल गये स्कूल, यहां 18 जनवरी तक बंद

राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है. इसके मद्देनजर उदयपुर में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे.

By ArbindKumar Mishra | January 16, 2023 10:10 AM

भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम इलाके में शीतलहर का कहर जारी रहा है. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. राजस्थान के फतेहपुर व चूरू सबसे ठंडा स्थान रहे, जहां तापमान शून्य से 4.7 डिग्री और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इधर शीतलहर को देखते हुए राजस्थान में सभी स्कूल को 18 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है, तो देश के कई राज्यों में आज से स्कूल खुल गये हैं.

राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी, 18 जनवरी तक स्कूल बंद

राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है. इसके मद्देनजर उदयपुर में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे.

झारखंड में आज से खुल गये स्कूल

झारखंड में फिलहाल ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि सुबह और शाम शीतलहर जारी है. इस बीच राज्य के सभी स्कूल सोमवार से खुल गये. मालूम हो अधिक ठंड बढ़ने के कारण राज्य भर के स्कूलों को पहली से लेकर 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. ठंड से राहत मिलने के बाद सोमवार को पुन: खोल दिया गया.

दिल्ली में भी आज से खुल गये स्कूल

दिल्ली में भी ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन सोमवार से फिर से सभी स्कूल खुल गये हैं. हालांकि इस दौरान 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्सट्रा क्लास जारी थी.

बिहार में भी खुल गये स्कूल

बिहार में भी ठंड के कारण सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिये गये थे. लेकिन सोमवार से सभी स्कूल खुल गये हैं. प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूलों में 9:30 से 2:30 बजे तक पढ़ाई होगी.

पंजाब में 21 जनवरी तक स्कूल बंद

पंजाब में जारी शीतलहर को देखते हुए चंडीगढ़ में शीतकालीन छुट्टी को आगे बढ़ा दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल को 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version