School Reopen latest Updates : इन राज्यों में खुल गये हैं स्कूल, जानिये और राज्यों में कब से खुलेंगे, यहां देखिये पूरी लिस्ट
School Reopen News: देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ तक पहुंचने वाली है. जबकि, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गई है. ऐसे में कोरोना न फैसे इसलिए कफी समय से स्कूल- कॉलेजों के बंद कर दिया गया था.
School Reopen News: देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ तक पहुंचने वाली है. जबकि, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गई है. ऐसे में कोरोना न फैसे इसलिए कफी समय से स्कूल- कॉलेजों के बंद कर दिया गया था. लेकिन, सवाल है कि आखिर कबतक स्कूल कॉलेजो को बंद कर पढ़ाई को बाधित रखा जाये. ऐसे में कुछ राज्यों से विशेष गाइडलाइन के तहत स्कूलों को खोलने का फैसला किया, तो कितने राज्यों ने इस अवधि को और आगे बढ़ा दिया है. बिहार में कोरोना संकट के कारण School Reopening News in Bihar से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड- राज्य में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल आज से खुल गये. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 10वीं से नीचे की कक्षाओं के लिए पूर्व की तरह ही ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. जबकि, मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज समेत अन्य सभी प्रकार के सरकारी प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे.
बिहार- झारखंड की तरह बिहार में बिहार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोल दिये गये हैं. लेकिन, पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का फैसला हुआ है. गौरतलब है कि बिहार के स्कूलों में गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. राज्यों में स्कूल-कॉलेजों खोलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से स्कूलें खुलेंगी, लेकिन फिलहाल सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को ही खोला गया है. साथ ही स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. जबकि, यहां पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक के लिए बंद कर दी गई है. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा.
हालांकि, विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति माता-पिता एवं अभिभावकों की सहमति पर निर्भर होगी. माता-पिता एवं अभिभावकों द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. जो विद्यार्थी विद्यालय की अपेक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी.
हरियाणा में सोमवार को ही 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिये गये हैं. हालांकि, पहले ही दिन छात्रों का रुझान काफी कम नजर आया. किसी स्कूल में 10 तो किसी में 30 से 35 छात्र ही पहुंचे. बता दें कि छात्रों को स्कूल आने के लिए माता-पिता की लिखित सहमति के साथ-साथ स्वास्थ्य रिपोर्ट भी लानी अनिवार्य की गई है. इसी के बाद ही छात्रों को स्कूल में एंट्री दी जानी है. इसी नियम के चलते कई छात्र स्कूल नहीं पहुंच पाए.
दिल्ली में फिलहाल स्कूल काॉलेज पूरी तरह बंद है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने साफ कर दिया गै ति जब तक छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाते तबतक स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा.
असम में 15 दिसंबर से ही स्कूल खोल दिये गये है. हालांकि, बच्चों को स्कूल आने के लिए परिवार की सहमति की शर्त भी रखी गई है. असम में एक जनवरी से नर्सरी से छठीं तक की कक्षाएं भी खोलने की बात कही गई हैं. हालांकि, स्कूलों में केन्द्र की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
राजस्थान में 31 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है. हालांकि, पहले वहां 30 नवंबर से स्कूल खाले की बात कही गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया.
हिमाचल प्रदेश राज्य में 31 दिसंबर तक के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: सरकार ने जारी की सातवीं किस्त, ऐसे चेक करें अपनी रकम
Posted by : Pritish Sahay