School Reopen news : एमपी में एक फरवरी से खुलेंगे क्लास 1-12 तक के स्कूल, बंगाल में तीन से…

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तीन फरवरी से कक्षा 8-12 तक की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. काॅलेज और यूनिवर्सिटी भी तीन फरवरी से चालू हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 5:44 PM

School Reopen news: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कमजोर होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने आज स्कूलों को दोबारा से खोलने का आदेश जारी कर दिया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक फरवरी से क्लास 1-12 तक की कक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो जायेंगी. कक्षाएं 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलेंगी.

बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तीन फरवरी से कक्षा 8-12 तक की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. काॅलेज और यूनिवर्सिटी भी तीन फरवरी से चालू हो जायेंगे. कोरोना की तीसरी लहर में बंगाल में संक्रमण के काफी मामले आ रहे थे, जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था.

हरियाणा में 10-12 तक के बच्चों के लिए एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे

वहीं हरियाणा में भी एक फरवरी से क्लास 10-12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. हरियाणा सरकार ने कोरोना के मामलों में आयी गिरावट के बाद राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.

झारखंड में स्कूल खोलने का फैसला आज

झारखंड में भी आज स्कूलों को खोलने पर निर्णय होने वाला है. आपदा प्रबंधन की बैठक में कोरोना पाबंदियों को खत्म करने पर चर्चा होगी क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री पहले ये संकेत दे चुके हैं कि प्रदेश के स्कूल फरवरी महीने में खुल जायेंगे. हालांकि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की योजना झारखंड में है.

नवंबर में बंद किया गया था स्कूल

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद स्कूलों को नवंबर महीने में स्कूलों को बंद कर दिया. जबकि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण घटने के बाद स्कूलों को लगभग डेढ़ साल बंद रहने के बाद खोला गया था. स्कूल बंद रहने से पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है और बच्चों के समझ पर भी असर पड़ रहा है.

Also Read: Economic Survey : अर्थव्यवस्था वर्ष 2022-23 में 8-8.5 % की दर से बढ़ेगी, अगर ना आये कोई महामारी…

Next Article

Exit mobile version