School Reopen News: देश में कोरोना वायरस संक्रमण में आयी कमी के बाद कई राज्य अब स्कूलों को खोलने लगे हैं. इस कड़ी में अगस्त महीनें में कई राज्यों ने गाईडलाइन के साथ स्कूल खोल दिए हैं, और कई इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. कोरोना के नये मामलों में आयी कमी के बाद बिहार, झारखंड, पंजाब जैसे कई राज्यों ने पहले ही स्कूल रीओपेन कर दिए हैं. वहीं अब अन्य कई राज्य भी इस महीने से स्कूल खोलने पर विचार कर रहे है.
अगस्त महीने में सिर्फ 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल खुलने की संभावना दिख रही है. खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में स्कूल खोलने के संबंध में कई बातें कहीं हैं. लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जो लिखित दिए हैं उसके अनुसार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, नागालैंड, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बीते 2 अगस्त से ही स्कूलों को खोल दिया गया है.
इसी कड़ी में, महाराष्ट्र ने 17 अगस्त से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी गई है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों के क्लास 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही है. वहीं, शहरी क्षेत्रों के लिए कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि स्कूल उन्हीं क्षेत्रों में खोले जाएंगे, जहां कोरोना संक्रमण की दर कम है, और इसके कमी आती जा रही है.
इसके इलावा आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त तक स्कूल फिर से खुलने की संभावना जाताई जा रही है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एनईपी प्रणाली के तहत स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है. वहीं, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी घोषणा कर दी है कि राज्य में स्कूल और कॉलेज इसी महीने खोल दिए जाएंगे.
-
किस राज्य में कब से खुलेंगे स्कूल
-
महाराष्ट्र में सशर्तों 17 अगस्त से खोले जाएंगे स्कूल
-
दिल्ली में कोरोना की स्थिति और विशेषज्ञों की राय के बाद खुलेंगे स्कूल
-
कर्नाटक सरकार ने 23 अगस्त से स्कूल खोलने की बात कही है
-
यूपी में 16 अगस्त से खुल रहे हैं स्कूल
-
जम्मू-कश्मीर में स्कूल खोलने की तारीख अभी तय नहीं.
-
ओडिशा में 16 अगस्त से खोले जा सकते है स्कूल
Posted by: Pritish Sahay