School Reopen News: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के स्कूलों को नहीं खोलने पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने 14 दिसंबर से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राज्य सरकार 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के स्कूल को खोलने का आदेश जारी कर सकती है. इसके पहले स्कूल संचालकों के आंदोलन की धमकी के बीच स्कूल खोले जाने की बातें कही जाने लगी थी.
Also Read: आंगनबाड़ी वर्कर्स को ‘मामा’ का तोहफा, अकाउंट में सीधे 10-10 हजार रुपए भेजेगी शिवराज सरकार
मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग को 14 दिसंबर से आंदोलन की धमकी दी थी. उनका तर्क था स्कूल नहीं खुलने के कारण फीस नहीं मिल रही है. इस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की क्लास सप्ताह में दो या तीन दिन तक संचालित करने का आदेश दिया जा सकता है. इस दौरान सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.
Also Read: गिनीज बुक में शामिल बारटेंडर पंकज कामले ने इंदौर में की खुदकुशी, नोटबुक से खुली मौत की सच्चाई…
कोरोना संकट के कारण राज्य में 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. इस बीच बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी हैं. दूसरी तरफ कोरोना संकट को देखते हुए पहली से आठवीं तक के क्लास को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बार पांचवी और आठवीं की परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला भी लिया गया है. छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पासिंग मार्क्स देने की बात कही गई है.
Posted : Abhishek.