School Reopening Latest Update: कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद पडे थे लेकिन अब कोरोना का असर कम पड़ने के साथ ही स्कूल खोलने की कवायद तेज हो चली है. हालांकि अभी भी अधिकतर राज्य स्कूल/कॉलेज खोलने को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं दिख रहे हैं. इसी बीच खबर है कि हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल 14 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं. आइए जानते हैं अन्य राज्यों के बारे में…
हरियाणा : स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें स्कूल खोलने के लिए निर्देश जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार कक्षा 10 और 12 के छात्र की कक्षा रोज 3 घंटे (सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक) चलेंगी. इस दौराना कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन स्कूल प्रशासन की ओर से किया जाएगा. कक्षा 9 और 11 सहित सीनियर बच्चों की कक्षा 21 दिसंबर से शुरू होंगी. कक्षा के लिए छात्र को 72 घंटों से कम पुराना मेडिकल सर्टिफिकेट भी सबमिट करने को कहा गया है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि वह कक्षा 5 से 8 के स्कूलों को खोलने की अनुमति तभी देने का काम करेगा जब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलेगी. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह बात कही है. पिछले महीने कक्षा 9 से 12 की कक्षा के लिए, जिला कलेक्टरों और स्थानीय प्रशासन को स्कूल खोलने के अधिकार प्रदान किये गये थे. 23 नवंबर के बाद से राज्य के 25 जिलों में स्कूल खोलने का काम किया गया था.
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद कर दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि यहां पूरा सत्र ऐसे ही गुजर जाएगा.
ओडिशा : ओडिशा के शिक्षा मंत्री की ओर स जनवरी में स्कूल और कॉलेज खोलने की बात कही गई थी. लेकिन कुछ घंटे बाद ही सीएम नवीन पटनायक का बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला सभी पहलुओं को ध्यान में रखने के बाद लिया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा था कि जनवरी से कक्षा 10 और 12 की क्लासेज निश्चित रूप से खुल जाएंगी.
यहां बंद हैं स्कूल: आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार साफ कह चुकी है कि वह तब तक स्कूल नहीं खोलेगी जब तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाती. वहीं पश्चिम बंगाल में भी सरकार स्कूल खोलने के मूड में नजर नहीं आ रही है. राजस्थान की बात करें तो यहां सरकार 31 दिसंबर तक लॉकडाउन लगा चुकी है, ऐसे में वहां के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद ही रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में भी 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं मिजोरम की सरकार ने सूबे में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी 2021 तक बंद रखने का फैसला किया है. छत्तीसगढ में भी स्कूल बंद हैं.
Also Read: Indian Railways News : ट्रेन की साइड बर्थ पर नहीं होगा कमर दर्द,जानें रेलवे क्या कर रहा है तैयारी
यहां खुले हैं स्कूल : महाराष्ट्र के 25 जिलों में प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं जबकि त्रिपुरा में भी कक्षा 10 और 12 के स्कूल 8 दिसंबर से खोल दिए थे. इसके अलावा आंशिक रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा में भी स्कूल खोले गये हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने देशभर के स्कूल मार्च में बंद कर दिए थे. तब से ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.