देश में कई राज्य अब स्कूल, कॉलेज खोलने ( school reopen) का फैसला ले रहे हैं. इस कड़ी में अब पंजाब का भी नाम जुड़ गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में 15 अक्टूबर से स्कूल खुल चुके हैं. अब दूसरी कड़ी में कई राज्य शामिल हो रहे हैं जिन्होंने नवंबर में स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है. देश में कई राज्य अब स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
पंजाब सरकार ने मेडिकल शिक्षा और रिसर्च कॉलेज और तकनीकी संस्थानों को खोलने का आदेश दिया है. 16 नवंबर से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंतिम वर्ष के क्लास खुल जायेंगे . पंजाब सरकार ने यह फैसला उन क्षेत्रों के लिए लिया है जो इलाके कोरोना संक्रमण से अब निजात पा चुके हैं या कंटेनमेंट जोन में नहीं आते.
वैसे संस्थान तो कंटेनमेंट जोन में हैं उन्हें अब भी बंद रखा जायेगा. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया है. गुरुवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है 16 नवंबर से खुलने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रशासकीय विभागों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पंजाब सरकार के कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा.
इन संस्थानों को खोलने के लिए जो भी नियम है जो भी जरूरी सुविधाएं हैं उसे देना होगा औऱ पूरी तरह नियमों का ध्यान रखना होगा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 सितंबर को शिक्षण संस्थान खोलने के दिशा निर्देश जारी कर दिया था. इस निर्देश में साफ तौर पर शोधार्थी, विज्ञान और तकनीकी के स्नातकोत्तर छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखा गया था. इन्हें प्रयोगशाला और प्रैक्टिकल की जरुरत होती है, ऐसे छात्रों के लिए संस्थान खोलने की अनुमति सरकार ने दी है.
हरियाणा सरकार 16 नवंबर से खोल रही है स्कूल-कॉलेज
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. नागरिकों से दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी है. हरियाणा सरकार 16 नवंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल रही है. हालांकि कितने छात्रों को एक साथ क्लास में बैठने की इजाजत होगी इसे लेकर चर्चा जारी है. कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखा जायेगा.
पश्चिम बंगाल में एक दिसंबर से खुल सकते हैं स्कूल कॉलेज
राज्य सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए 30 नवंबर तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. अगर 30 नवंबर के बाद हालात राज्य सरकार को सामान्य लगते हैं औऱ उन्हें लगता है कि अब स्कूल कॉलेज खोला जा सकता हैं तो 1 दिसंबर से इस पर फैसला ले सकती है.
Also Read: corona capital – कोरोना की राजधानी बन रही है दिल्ली, हाईकोर्ट ने सरकार पर भी की सख्त टिप्पणी
झारखंड सरकार ने कहा, भी नहीं खुलेंगे स्कूल
झारखंड में भी बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति मिल गयी है. झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन में छूट के लिए जो नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उसमें यह बात कही गयी है. हालांकि, सरकार ने क्लासरूम को चालू करने की अभी अनुमति नहीं दी है. सिर्फ विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकरण के उद्देश्य से छात्रों को स्कूल या कॉलेज में बुलाने की परमिशन दी है.
दिल्ली का हाल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट संकेत दिया है कि दिल्ली सरकार कोरोना के मामले कम होने के बाद ही इस पर फैसला लेगी. इसका भी पूरा ध्यान रखा जायेगा कि स्कूल इसके लिए कितने तैयार हैं. राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. सिसोदिया ने कहा कि परिजन फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं.
Also Read: और खतरनाक हुआ राफेल, हैमर मिसाइल ने बढ़ायी ताकत, पढ़ें क्या खासियत
अन्य राज्यों का हाल
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूल 2 नवंबर से खोलने का फैसला लिया हैजबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि सूबे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्कूल बंद रखे जाएंगे. मेघालय दोबारा पटरी पर लौटने को तैयार है और सरकार ने स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को केवल कंसल्टेशन के लिए स्कूल आने की अनुमति प्रदान की जाएगी जबकि कक्षा 9-10 के छात्र भी कंसल्टेशन के लिए आ सकेंगे.
केंद्र सरकार क्या कह रही है
स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन क्लासेज का भी विकल्प,
-स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी
-परिसर, फर्नीचर, स्टेशनरी, पानी, शौचालयों का संक्रमणमुक्त जरूरी
-सिटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, अलग-अलग टाइम टेबल
-स्कूल में डॉक्टर या नर्स या अटेंडेंट फुल टाइम मौजूद होना चाहिए
-छात्र, शिक्षक के हेल्थ स्टेटस को अपडेट करना जरूरी
Posted By – Pankaj Kumar Pathak