पंजाब, ओड़िशा, एमपी में खुले स्कूल, जानें यूपी, उत्तराखंड़ समेत इन राज्यों के बच्चे कब से करेंगे क्लास
School Reopen Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के सुस्त होने के साथ ही अब स्कूल खुलने लगे हैं. कई राज्यों में पाबंदियों में ढ़ील दे दी गई है. मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश दे दिये है
School Reopen Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के सुस्त होने के साथ ही अब स्कूल खुलने लगे हैं. कई राज्यों में पाबंदियों में ढ़ील दे दी गई है. मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश दे दिये है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी एलान कर दिया है कि 1 अगस्त से प्रदेश में स्कूल खोल दिए गये हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में एक अगस्त से स्कूलों को खोलने की हरी झंडी दे दी. बता दें, इस फैसले के बाद 1 अगस्त से 6 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
अगस्त में इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल
-
राजस्थान 2 अगस्त
-
हिमाचल प्रदेश 2 अगस्त
-
पंजाब 2 अगस्त
-
(जूनियर क्लासेज)
-
छत्तीसगढ़ 2 अगस्त से
-
आंध्र प्रदेश 16 अगस्त
-
उत्तर प्रदेश 2 अगस्त खुल सकते हैं स्कूल
इधर, पंजाब, ओड़िशा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने पहले से ही स्कूल खोल दिए हैं. कोरोना संबंधित गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों का सैनिटाइज किया गया है. वहीं, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य है. गुजरात के स्कूलों में सरकार द्वारा जारी नियमों और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस बीच स्टूडेंट्स काफी खुश हैं.
नगालैंड में 26 जुलाई से ही हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज को खोल दिया गया. हालांकि, स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और स्टाफ को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूरी है. और अगर वैक्सीन नहीं ली है तो हर 15 दिन में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. ओड़िशा में 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खोले गये हैं. 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी.
वहीं, ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी. इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा. ओड़िशा में कुछ बच्चों ने स्कूल खुलने पर चिंता जतायी है. उनका कहना है कि स्कूल खोलने से पहले उन्हें भी वैक्सीनेट कर दिया जाना चाहिए. कर्नाटक के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वत नारायण ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है, वे लोग कॉलेज आ सकते हैं. छात्रों के अलावा स्टाफ का भी वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.
Posted by: Pritish Sahay