School Reopen: कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. इन बढ़ते मामलों के बीच लोगों के मन सवाल उठ रहा है कि क्या फिर देश में लॉकडाउन लगेगा ? या क्या फिर स्कूल बंद हो जाएंगे. स्कूल बंद किये जाने के सवाल पर गुजरात की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री निमिषा सुथार ने कहा है कि सूबे की सरकार कोरोना की संख्या को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरत रही है, लेकिन जब तक जरूरत महसूस नहीं होता, तब तक स्कूलों को बंद करने की कोई योजना नहीं है.
स्कूल को बंद किये जाने के सबंध में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम का भी बड़ा बयान सामने आया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने इस उठते सवाल के बीच कहा है कि फिलहाल स्कूल बंद करने का विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का काम किया जाएगा. पहले ही बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है.
झारखंड में अब पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को भी खोला जा सकता है. इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संकेत दिये हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी और निजी स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी जा सकती है. यहां आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना काल के बाद सबसे पहले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला गया था. उसके बाद सितंबर महीने में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में पठन-पाठन शुरू करने का फैसला झारखंड सरकार की ओर से लिया गया था.
देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार 18 दिसंबर यानी आज से स्कूल खुल गये. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद छठी कक्षा से ऊपर के क्लास आज से लगने लगी. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज मिले हैं. वहीं सूबे में ठंड तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती ठंड़ को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार विद्यार्थियों व शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश दिया है. अवकाश 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2022 तक दिया गया है.
बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. इस बीच खबर है कि यदि सूबे का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे जाता है, तो स्कूलों में सुबह की कक्षाएं बंद कर दी जायेंगी. शीतलहर ज्यादा खतरनाक हो, तो स्कूल बंद भी कर दिये जायेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने इस बाबत आदेश सभी डीइओ को जारी किया. शिक्षा विभाग ने जिलों को शीतलहर में उचित कदम समय रहते उठाने को कहा है.
चंडीगढ़ के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar