13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen Latest Updates : आपके राज्य में भी कल से खुल रहे हैं स्कूल ? बच्चों को भेजने से पहले जान लें ये जरूरी बात

School Reopen Latest Updates : कोरोना काल (coronavirus in india) में पिछले आठ माह से स्कूल बंद (School Reopen) हैं. इसी बीच स्कूल खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन (school reopening new guidelines ) जारी किया है. bihar, jharkhand ,uttar pradesh ,school reopen news...

कोरोना के संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चे घर में हैं. ऐसे में हर अभिभावक के मन में अपने बच्चों की पढाई को लेकर चिंता है. केंद्र सरकार ने हायर सेकेंडरी के बाद सेकेंडरी और प्राइमरी स्‍कूल खोलने (School Reopen) की इजाजत दे दी है. कुछ राज्‍यों ने तो छूट मिलते ही स्‍कूल खोलने (school reopening new guidelines ) का विचार बना लिया लेकिन कोरोना के डर से कई राज्‍य अभी भी स्कूल खोलने को राजी नहीं हैं.

देश की राजधानी दिल्‍ली समेत आंध्र प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में स्‍कूल को अभी बंद ही रखने कर निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, मेघालय सहित कई राज्‍यों ने 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने का फैसला कर लिया है. कोरोना काल में स्कूल खोलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: IRCTC/Indian Railway : त्योहारी सीजन में रेलवे कर रही बड़ी तैयारी, बिहार से चलेगी 17 ट्रेन, यहां देखें List
झारखंड में स्कूल कब खुलेंगे

झारखंड में 21 सितंबर से स्कूल खोलने की चर्चा थी, लेकिन बाद में सरकार ने इससे इनकार कर दिया. सरकार ने कहा कि अभी छात्रों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं है. कब से स्कूल खोलें जायें, इस पर गहन विमर्श जारी है. सरकार ने कहा था कि छात्रों की जान को खतरे में डालना उचित नहीं होगा. राज्य सरकार ने अभिभावकों और शिक्षा जगत के लोगों से राय लेने के बाद स्कूलों को 31 अक्टूबर, 2020 तक नहीं खोलने का फैसला किया.

बिहार में 15 से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए अनलॉक 5.0 लागू किया गया है. इसमें 15 अक्टूबर से राज्य के स्कूल और सार्वजनिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि गृह मंत्रालय ने नियमों क पालन नहींं करने पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.

Also Read: School Reopen In Bihar : स्कूल खोलने से पहले करना होगा ये काम ! CBSE की गाइडलाइन जारी, जानें बिहार में कब से खुलेगा स्कूल
अन्य राज्यों में क्या

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने कहा है कि राज्‍य के स्‍कूल 2 नवंबर से खोल दिये जाएंगे. छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि सूबे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्‍कूल बंद रखे जाएंगे. मेघालय की बात करें तो यहां की सरकार ने स्‍कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. कक्षा 6 से 8 तक के बच्‍चों को केवल कंसल्‍टेशन के लिए स्‍कूल आने की अनुमति प्रदान की जाएगी जबकि कक्षा 9-10 के छात्र भी कंसल्‍टेशन के लिए आ सकेंगे. कक्षा में पढ़ाई होगी या नहीं, इसपर 14 या 15 अक्‍टूबर को फैसला लिया जा सकता है. खबरों की मानें तो हरियाणा सरकार कक्षा 6 से 9 तक के बच्‍चों के लिए स्‍कूल खोल सकती है. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड सहित कई राज्‍यों में 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खुल जाएंगे.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : आज से 8 और नई ट्रेन चला रहा है रेलवे, त्योहार में यात्रियों को नहीं होगी कोई भी दिक्कत, जानें रूट
केंद्र का गाइडलाइन : 15 से स्कूल खोलने का सुझाव, जानें ये जरूरी बात

-स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन क्लासेज का भी विकल्प

-स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी

-परिसर, फर्नीचर, स्टेशनरी, पानी, शौचालयों का संक्रमणमुक्त जरूरी

-सिटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, अलग-अलग टाइम टेबल

-स्कूल में डॉक्टर या नर्स या अटेंडेंट फुल टाइम मौजूद होना चाहिए

-छात्र, शिक्षक के हेल्थ स्टेटस को अपडेट करना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें