जम्मू कश्मीर में भी 1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, पढ़ें दूसरे राज्यों में क्या है स्थिति
कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुए स्कूल अब कई राज्यों में खुल चुके हैं. जम्मू कश्मीर में भी नयी गाइडलाइन जारी की गयी . इस नयी गाइडलाइन के तहत केंद्रशासित प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षा खुल रहे हैं. इतना ही नहीं माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को भी संशोधित कर 25,000 कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुए स्कूल अब कई राज्यों में खुल चुके हैं. जम्मू कश्मीर में भी नयी गाइडलाइन जारी की गयी . इस नयी गाइडलाइन के तहत केंद्रशासित प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षा खुल रहे हैं. इतना ही नहीं माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को भी संशोधित कर 25,000 कर दिया गया है.
Govt of J&K issues guidelines on COVID containment measures in Union Territory with effect from Feb 1; Schools, Colleges,higher educational institutions,technical/skill institutions to open. Number of pilgrims permitted to visit Mata Vaishno Devi Shrine shall be revised to 25,000
— ANI (@ANI) January 31, 2021
लंबे समय से विद्यार्थी स्कूल खुलने का इतंजार कर रहे थे. स्कूल खोलने का निर्णय नियम और शर्तों के साथ लिया गया है. स्कूल आने वाले छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा, मास्क पहनना होगा औऱ कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना होगा.
दिल्ली और गुजरात में भी खुले स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली में भी नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिये सभी स्कूल पांच फरवरी से खोल दिये जाएंगे. साथ ही आईटीआई, पॉलीटेक्निक, कॉलेज तथा डिग्री एवं डिप्लोमा संस्थानों को भी खोलने का फैसला ले लिया गया है.
Also Read: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, शरद पवार इस कानून को लागू करना चाहते थे
गुजरात के गांधीनगर में मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को एक फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की गई है. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण नौ महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद कक्षा दस और 12 के लिए स्कूल तथा अंतिम वर्ष और परास्नातक के छात्रों के लिए कालेज, 11 जनवरी से दोबारा खोले गए थे.
बिहार : बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. स्कूलों में आठ फरवरी से कक्षा छह और उसके आगे की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी. बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए बीते 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे.
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में फरवरी में स्कूलों को खोला जा सकता है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को 10 महीने बाद फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा है.
झारखंड : झारखंड के आवासीय विद्यालयों में दस माह बाद 18 जनवरी से पठन-पाठन शुरू हो गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (हजारीबाग) में कक्षा संचालन शुरू किया गया. विभाग के निर्देश के बाद विद्यालयों में कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थी लौटने लगे हैं. विद्यालय मार्च से बंद था.
Also Read: मियां मुस्लिम भाजपा को वोट नहीं देते, लोकसभा चुनाव में भी नहीं दिया : असम के मंत्री
इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल : असम, केरल, कर्नाटक, ओड़िशा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों ने पहले ही स्कूलों को लॉकडाउन के बाद खोल दिया है. यहां चर्चा कर दें कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.