राज्यों में कोरोना वैक्सीन पहुंच रही है ऐसे में सबकुछ अब नार्मल की तरफ वापस लौट रहा है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है . प्रदेश में 5 वीं से लेकर 12 वीं तक के क्लास शुरू हो जायेंगे. स्कूल खोले जाने के बाद सभी को नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खोलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस फैसले के साथ ही इस क्लास के छात्र स्कूल आ सकेंगे. सरकार ने पहले कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छुट्टी का ऐलान किया था लेकिन कोरोना की वैक्सीन आने के बाद कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. इस नियम के अलावा भी कई और अहम फैसले लिये गये हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या भी काफी कम हो गयी है. कोरोना संक्रमण के ताजा हालात को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 50 लोगों के एक साथ जमा होने की बंदिश को भी खत्म कर दिया गया है. अब सोशल डिस्टेंसिंग और जगह को ध्यान में रखते हुए लोगों को एक जगह इकट्ठा करने की इजाजत दे दी है.
Also Read: धनंजय मुंडे पर लगे आरोप को लेकर बोले शरद पवार, इस महिला ने पहले भी दूसरे नेताओं पर लगाये हैं आरोप
स्कूल खोले जाने के साथ यहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही स्कूल में हैंड सैनिटाइजर का होना भी जरूरी है. यहां भी स्कूलों को उन नियमों का पालन करना होगा जो स्कूल खोलने के साथ ही दूसरे राज्यों को पालन करना पड़ रहा है.