School Reopen: 1 जुलाई से खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज? जानें बिहार, एमपी, यूपी और दिल्ली की सरकारों का क्या है कहना

School reopen Latest Update नयी दिल्ली : देश के कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर लगाम लगा है. पिछले 10 दिनों से एक दिन में संक्रमण के सामने आने वाले मामले 1 लाख के नीचे हैं. ऐसे में स्कूलों (School reopen News) को एक बार फिर से खोलने की मांग उठने लगी है. यह मांग स्कूल संचालकों और कुछ अभिभावकों की ओर से की जा रही है. प्राइमरी और मीडिल स्कूल पिछले साल कोरोना की पहली लहर के समय लगे लॉकडाउन से ही बंद हैं. जागरण की एक खबर के मुताबिक राज्य सरकारें स्कूलों को खोलने का जल्द ही निर्णय ले सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 2:03 PM

School reopen Latest Update नयी दिल्ली : देश के कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर लगाम लगा है. पिछले 10 दिनों से एक दिन में संक्रमण के सामने आने वाले मामले 1 लाख के नीचे हैं. ऐसे में स्कूलों (School reopen News) को एक बार फिर से खोलने की मांग उठने लगी है. यह मांग स्कूल संचालकों और कुछ अभिभावकों की ओर से की जा रही है. प्राइमरी और मीडिल स्कूल पिछले साल कोरोना की पहली लहर के समय लगे लॉकडाउन से ही बंद हैं. जागरण की एक खबर के मुताबिक राज्य सरकारें स्कूलों को खोलने का जल्द ही निर्णय ले सकती हैं.

राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है. कई राज्यों ने तो 12 साल के कम उम्र के माता-पिता को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिलवाना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि कोरोना के कम मामले वाले राज्य स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं. मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दुकान और मॉल खुल चुके हैं. अब स्कूलों की ही बारी है.

स्कूली छात्र और अभिभावकों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि सरकार स्कूलों को कब से खोलने की इजाजत देगी. कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी है. मौत के आंकड़ों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी भी दी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरे लहर का बच्चों पर ज्यादा असर पड़ सकता है और बच्चों के लिए अभी कोई भी वैक्सीन नहीं आयी है.

Also Read:
कोरोना की दूसरी लहर में क्यों हुई इतनी मौत ? शोध में सामने आयी हैरान करने वाली वजह

स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों की क्या है राय

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. अब अभिभावकों के मन में सवाल है कि क्या एक जुलाई से राज्य के स्कूल खुल जायेंगे. ऐसे सवालों का जवाब देते हुए यूपी के शिक्षा विभाग के अधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि यह संभव है कि एक जुलाई से राज्य के स्कूलों को खोला जाएगा. लेकिन अभी बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शिक्षकों की जरूरत होगी, ऐसे में शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा सकता है. बता दें कि यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. इंटरर्नल असिसमेंट के आधार पर बच्चों को नंबर दिये जायेंगे.

बिहार : बिहार में भी कोरोना पर काफी हद तक लगाम लगायी जा चुकी है. ऐसे में सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा सकता है. पहले 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जायेगा, उसके बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी स्कूलों को खोलने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि पहले उच्च शिक्षा के संस्थानों को खोला जायेगा, उसके बाद माध्यमिक और फिर प्राथमिक विद्यालयों पर फैसला लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने कोई तिथि नहीं बतायी, जब से स्कूल खोले जायेंगे.

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में स्कूलों के खोले जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अभी स्थिति साफ नहीं है. आने वाले समय में ही कोई फैसला लिया जायेगा. हालांकि प्राइवेट स्कूलों ने नये सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर कर सकती है. ऐसे में काफी सोच विचार के बाद ही फैसला लिया जायेगा. बड़े बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं.

दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के स्कूलों को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा सकता है. ऐसे में यहां स्कूलों के एक जुलाई से खुलने का कम की चांस नजर आ रहा है. दिल्ली सरकार अभी ऑनलाइन कक्षाओं के ही पक्ष में है. सरकार इसको बढ़ावा भी दे रही है. आज ही केजरीवाल ने कहा कि हम तीसरी लहर को लेकर सचेत हैं और 5000 युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे, जो चिकित्सा सेवा में मदद करेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version