School Reopen : इस बार ठंड में छात्रों को नहीं मिलेगी छुट्टी, आना होगा स्कूल
school reopen कोरोना महामारी की वजह से बड़ा नुकसान छात्रों को भी हुआ है. अब इस नुकसान की भरपाई के लिए उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिया है.No winter break for board students सरकार ने यह आदेश प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों के लिए दिया है. school reopen news
कोरोना महामारी की वजह से बड़ा नुकसान छात्रों को भी हुआ है. अब इस नुकसान की भरपाई के लिए उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिया है. सरकार ने यह आदेश प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों के लिए दिया है.
Uttarakhand: Government issues notification cancelling winter vacation for Class 10th & 12th of state government & private schools.
The order states that teachers of Class 10th & 12th will be present in the school while teachers of other classes are not required to attend school pic.twitter.com/GJFvp4NNMy
— ANI (@ANI) December 24, 2020
सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दे दी है. क्लास 10 और 12वीं के छात्रों के लिए यह अवकाश रद्द किया गया है साथ ही शिक्षकों की भी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. राज्य सरकार ने यह फैसला छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया है.
Also Read: IRCTC/ Indian Railways : रेलवे दे रहा है यात्रा का शानदार मौका, 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और टूर पैकेज
उत्तराखंड सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को स्कूल आना होगा. इस दौरान दूसरे क्लास के शिक्षकों को स्कूल आने की जरूरत नहीं है. कई राज्यों में दसवीं और 12वीं के क्लास शुरू हो गये हैं.
सरकार ध्यान रख रही है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नियमों का पालन हो. स्कूल में हैंडसैनिटाइजर, मास्क जरूरी है. उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के बाद भी छात्रों की संख्या पहले की तरह नहीं है. सरकार इस पर भी ध्यान दे रही है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा छात्र स्कूल में मौजूद रहें.
सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है. 2 नवंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला गया था. हर साल शीतकालीन अवकास होता है लेकिन सरकार इस बार कोरोना संक्रमण के दौरान हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले रही है.