school reopen latest updates : देश में कोरोना का कहर अब भी जारी है. कई राज्यों में तो कोरोना की दूसरी लहर भी शुरू हो चुकी है, जिसके कहीं-कहीं फिर से हल्की पाबंदी भी लगा दी गयी है. दिल्ली में डोर-टू-डोर जांच भी शुरू कर दी गयी है. महाराष्ट्र में दिल्ली सहित चार राज्यों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी भी लगा दी गयी है. कोरोना की वापसी के बाद कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज के फैसले का टाल दिया है, जहां खोले गये वहां भी मामला बढ़ने के बाद बंद कर दिया गया. इस बीच कोरोना वैक्सीन की कवायद भी तेज हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वैक्सीन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लंबी बैठक भी की है. सरकार ने संभावित वैक्सीन के वितरण को लेकर तैयारी भी कर ली है. वैक्सीन की संभावना को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि स्कूल-कॉलेज अब वैक्सीन आने के बाद ही खोले जाएंगे. आइये जानते हैं राज्यवार स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर क्या है अपडेट?
दिल्ली में वैक्सीन आने तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अचानक कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद पूरा तंत्र लहर को रोकने में लग गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि वैक्सीन आने तक स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे.
कर्नाटक में दिसंबर में नहीं खुलेंगे स्कूल
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला किया है. स्कूलों को फिर से खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें फैसला हुआ कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में फिर से बैठक कर इस संबंध में आगे के कदमों पर निर्णय लिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया और चार जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया.
गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं
कोविड-19 महामारी के कारण करीब आठ महीने से बंद चल रहे गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं.
बिहार-झारखंड में भी अब तक स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं
बिहार-झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
बंगाल में विद्यालयों को ऑफलाइन कक्षाएं चालू करने के बारे में कोई सूचना नहीं
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अभी तक यह तय नहीं कर पाने कि विद्यालय ऑफलाइन कक्षाएं कब शुरु कर सकते हैं, शहर के विद्यालयों को इस बात का बिल्कुल भान नहीं है कि क्या वे इस साल अपने प्रांगण में अध्यापन शुरू कर सकते है या फिर उन्हें महामारी की स्थिति बेहतर होने तक ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रखनी होगी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra