उत्तराखंड में 10 महीने से बंद स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे, एक से पांचवीं तक अभी ऑनलाइन ही पढ़ाई
देहरादून : उत्तराखंड में दस महीने से बंद स्कूलों को आगामी 8 फरवरी से खोल दिया जायेगा. शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कक्षा छह से 12 तक के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विगत मार्च महीने से ज्यादा समय से सभी स्कूल बंद थे.
देहरादून : उत्तराखंड में दस महीने से बंद स्कूलों को आगामी 8 फरवरी से खोल दिया जायेगा. शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कक्षा छह से 12 तक के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विगत मार्च महीने से ज्यादा समय से सभी स्कूल बंद थे.
दो नवंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया था. अब अन्य कक्षाओं को छह से नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी आगामी 8 फरवरी से स्कूल खुल जायेंगे. कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं अभी ऑनलाइन ही चलेंगी. बता दें कि कई और राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पंजाब हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों में कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल एक फरवरी से खोले जा रहे हैं. स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने एक निर्देश जारी किया है. स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. बच्चों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावक की लिखित मंजूरी लेनी होगी.
Posted By: Amlesh Nandan.