13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Schools Colleges Reopening: सिंतबर में स्कूल खुलने पर पेरेंट्स बच्चों को पढ़ने भेजेंगे? सर्वे में ये बात आयी सामने

Schools Colleges Reopening भारत में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या स्कूल खूलेंगे और अगर स्कूल खूलेंगे तो इस समय अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं?

Schools Colleges Reopening: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकोने के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जो अनलॉक के रूप में अभ तक जारी है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण लगभग 6 महीनों से पूरे देश में अभी तक स्कूल कॉलेज सहित सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद हैं. हांलाकि कुछ स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन कक्षायें चला रहे हैं. पर इतने दिनों से एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के पूरी तरह से बंद होने की वजह से पढ़ाई का अच्छा खासा नुकसान हो चुका है और अब सब सिर्फ इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सरकार दोबारा कब स्कूल (School Reopen News)और कॉलेज को री-ओपेन (College Reopen) करेगी ताकि आगे की पढ़ाई शुरू हो सके.

भारत में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या स्कूल खूलेंगे और अगर स्कूल खूलेंगे तो इस समय अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं? इन सवालों पर लोकल सर्कल्स (LocalCircles)ने एक सर्वे करया है. इस सर्वे के अनुसार अभी भी 62 फीसदी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है. इस सर्वे में पाया गया है कि सिर्फ 6 फीसदी लोग अगले दो महीने में मूवी सिनेमा जाने के लिए तैयार होंगे. इसके साथ 36 फीसदी लोगों ने ही मेट्रो या लोकल ट्रेन की सवारी करने की बात कही है.

बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जो अनलॉक के रूप में अभ तक जारी है. भारत इस समय अनलॉक (unlock) के तीसरे चरण के दौर से गुजर रहा है. चौथा चरण 1 सितंबर से शुरू होने वाला है. लेकिन सरकार को अभी चौथे चरण के लिए गाइडलाइंस जारी करना बाकी है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार 1 सिंतबर से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर नयी गाइडलान जारी कर सकती है.

देश में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है अब तक भारत में तीस लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसकी वजह से सरकार स्कूल कॉलेज को खोलने को लेकर किसी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहती. इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल और कॉलेज रिओपनिंग करने के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा था कि हम सभी राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें