School Reopen News: 14 फरवरी से खुलेंगे चंडीगढ़ में स्कूल, ये कोरोना प्रतिबंध हटाये गये
School Reopen News: प्रशासन ने कई कोरोना प्रतिबंधों में भी छूट दी है और नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है. इसके साथ ही बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को 12 फरवरी से खोलने का फैसला किया गया है.
चंडीगढ़ में 14 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे और सभी कोचिंग संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ खोल दिये गये हैं.
12 फरवरी से खुलेंगे बर्ड पार्कऔर रॉक गार्डन
प्रशासन ने कई कोरोना प्रतिबंधों में भी छूट दी है और नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है. इसके साथ ही बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को 12 फरवरी से खोलने का फैसला किया गया है. प्रशासन ने कोरोना को लेकर जो प्रतिबंध मार्केट, शॉपिंग कॉम्पेलेक्स, मॉल, मंडी, पार्लर, स्पा और जिम पर लगाये थे, उन्हें हटा दिया गया है.
इनडोर आयोजन में 200 लोग ही शामिल होंगे
हालांकि कुछ प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे जिसमें किसी भी इनडोर आयोजन में 200 लोग और आउटडोर में 500 लोगों के ही शामिल होने की बाध्यता रहेगी. सामाजिक आयोजनों और होटलों में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी.
हिमाचल प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू हटाया गया
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है और सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक गैदरिंग को अनुमति दे दी है. हालांकि यह आयोजन क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ ही आयोजित किये जायेंगे.
Also Read: मुंबई से एलायंस एयर का एक विमान बिना इंजन कवर के उड़ा, 70 लोग थे सवार