Schools Reopen: हरियाणा में कल यानी 14 दिसंबर से स्कूल एक बार फिर खुल रहे हैं. पिछले महीने यहां जब स्कूल खुले थे तो 150 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो गये थे, इसलिए इस बार यह व्यवस्था की गयी कि छात्रों को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा.
साथ ही स्कूल नयी व्यवस्था के तहत खुल रहे हैं, जिसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जा रहे हैं. हालांकि कल से सिर्फ 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल जायेंगे, क्योंकि इन्हें बोर्ड की परीक्षा देनी है. कक्षा नौ और 11वीं के बच्चे 21 दिसंबर से स्कूल जायेंगे.
मेडिकल सर्टिफिकेट में यह प्रमाणित होना चाहिए कि बच्चे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और सर्टिफिकेट 72 घंटे से ज्यादा पुराना ना हो. नयी व्यवस्था के तहत 10वीं और 12वीं के बच्चे सुबह 10बजे से तीन बजे के लिए स्कूल आयेंगे.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में जब लॉकडाउन हुआ उसके बाद से अबतक देश में स्कूल नहीं खुल पाये हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने अनलॉक शुरू करने के दौरान 21 सितंबर से स्कूल खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन अंतिम निर्णय का अधिकार राज्यों के पास था.
केंद्र सरकार ने यह व्यवस्था की थी है कि स्कूल आने वाले बच्चों को अभिभावकों से एक सहमति पत्र लाना होगा, साथ ही आनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. प्री बोर्ड परीक्षा और मॉक टेस्ट की तैयारी स्कूलों ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह परीक्षाएं आनलाइन नहीं होंगी. इसके लिए बच्चों को स्कूल आना पड़ेगा.
Posted By : Rajneesh Anand