School Reopen : क्या आप अपने बच्चों को वैक्सीन के बिना स्कूल नहीं भेजना चाहते तो, आपके पास हैं ये विकल्प…
Unlock 5 की Guidelines के अनुसार 15 October से खुलेंगे School, लेकिन parents corovavirus की vaccine के बिना बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते. हालांकि दिल्ली सरकार ने 31 अक्तूबर तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
नयी दिल्ली : अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करते हुए केंद्र सरकार ने यह कहा कि 15 अक्तूबर के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है. केंद्र सरकार के इस निर्देश के बाद कई राज्यों जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्य शामिल है इन्होंने बच्चों को स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. वहीं आज दिल्ली सरकार ने 31 अक्तूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.
इस मसले पर जब अभिभावकों से बात की गयी तो उनकी कहना है कि हम केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन हम उनसे यह अपील भी करते हैं कि वे अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें. वैक्सीन के बिना देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बहुत कठिन होगा और स्कूल प्रबंधन इसका पालन करवाने में भी असमर्थ होंगे.
गौरतलब है कि जब 21 सितंबर से शर्तों के साथ स्कूल खोलने की बात कही गयी थी उस वक्त भी 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया था. अभिभावकों का कहना है कि वैक्सीन बनने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 की जो गाइडलाइन जारी उसमें कई सख्त आदेश दिये गये हैं.
Punjab: Parents wary of schools set to re-open from Oct 15
"I welcome the Indian govt order. But I appeal to them to reconsider. #COVID19 Cases are rising without vaccine. Social distancing will be impossible to maintain & observe in a school environment," says a Ludhiana parent pic.twitter.com/8lWkxdnz0D
— ANI (@ANI) October 2, 2020
इसके अनुसार बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. जो बच्चे स्कूल आयेंगे उन्हें अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आना होगा. ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. केंद्र सरकार ने राज्यों को यह अधिकार दिया है कि वे अपने प्रदेश की स्थिति के अनुसार इसपर विचार करें कि स्कूल खोले जायें या नहीं.
Posted By : Rajneesh Anand