Coronavirus Outbreak: कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों की अनिश्चितकाल तक छुट्टी घोषित, जानें

Coronavirus Outbreak India World: चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (CoVID19) तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. भारत भी इस घातक वायरस से अछूता नहीं रह गया है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 लोगों की पुष्टि हो चुकी है.

By Rajeev Kumar | March 10, 2020 12:29 PM
an image

Coronavirus Outbreak India World: चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (CoVID19) तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गई है, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत भी इस घातक वायरस से अछूता नहीं रह गया है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें केरल की तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है, जो अपने माता-पिता के साथ इटली से लौटी है.

ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए और बच्चों को इसके संक्रमण से बचाये रखने के लिए कर्नाटक सरकार ने राजधानी बेंगलुरु के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए अगले आदेश तक छुट्टी की घोषणा की है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने इसकी घोषणा की. बताते चलें कि अमेरिका से लौटे 40 वर्षीय इंजीनियर का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

Exit mobile version