10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बेंगलुरु से वापस लौट जाएंगे सिंधिया समर्थक कांग्रेस के बागी विधायक, स्पेशल फ्लाइट से पहुंचेंगे भोपाल

बेंगलुरु में ठहरे मध्य प्रदेश कांग्रेस के सिंधिया खेमे के 19 कथित बागी विधायकों में से अधिकतर विधायकों के शुक्रवार शाम तक विशेष विमान से भोपाल पहुंचने की उम्मीद है.

भोपाल : बेंगलुरु में ठहरे मध्य प्रदेश कांग्रेस के सिंधिया खेमे के 19 कथित बागी विधायकों में से अधिकतर विधायकों के शुक्रवार शाम तक विशेष विमान से भोपाल पहुंचने की उम्मीद है. उनमें सिंधिया समर्थक छह मंत्री भी हैं. सिंधिया के एक करीबी समर्थक ने यहां बताया कि बेंगलुरु से विधायक भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं, उनमें मध्य प्रदेश सरकार के छह मंत्री भी हैं. उन्होंने बताया कि ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मुलाकात करेंगे, क्योंकि अध्यक्ष ने उनके द्वारा भेजे गए त्यागपत्र के मद्देनजर नोटिस जारी कर शुक्रवार को उन्हें व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए बुलाया था.

उन्होंने बताया कि विधायकों के लेकर विशेष विमान बेंगलुरु से रवाना हो चुका है. उसके जल्द ही यहां पहुंचने की उम्मीद है. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने छह मंत्रियों तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी और इमरती देवी को नोटिस जारी अपने इस्तीफे के सत्यापन के लिए व्यक्तिगत तौर पर शुक्रवार को तलब किया था. इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष ने सात विधायकों को शनिवार और बाकी को रविवार को अपने त्यागपत्र सत्यापित करने के लिए हाजिर होने का नोटिस जारी किया है.

सिंधिया खेमे के इन विधायकों ने चार दिन पहले त्यागपत्र दे दिया, लेकिन कांग्रेस ने इन विधायकों को बंधक रखने जाने का आरोप लगाया है. उसके बाद अध्यक्ष ने यह जानने के लिए कि इन विधायकों ने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था. इस बीच, इन विधायकों के भोपाल आगमन के मद्देनजर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हवाई अड्डे पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में जमा हैं. विधानसभा अध्यक्ष के चार इमली स्थित निवास पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें