Loading election data...

भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, जानिए और क्या कहा

jyotiraditya scindia ने बुधवार को bjp में शामिल हो गये. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी प्राथमित सदस्यता दिलायी. इस मौके पर सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सिधिंया ने कमलनाथ सरकार पर ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चलाने का भी आरोप लगाया.

By AvinishKumar Mishra | March 11, 2020 3:56 PM
an image

नयी दिल्ली : कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी प्राथमित सदस्यता दिलायी. इस मौके पर सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सिधिंया ने कमलनाथ सरकार पर ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चलाने का भी आरोप लगाया.

इसके अलावा सिंधिया ने कहा,’ मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहूंगा नड्डा साहब को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी को कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया, एक स्थान दिया.’

उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं, एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पिताजी को खोया. दूसरा दिन 10 मार्च, 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां जीवन में एक नयी परिकल्पना, एक नये मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया.

सिंधिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग फल फूल रहा है. वहां बैठे लोग ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार कर रहे हैं. जनता इनकी कुशासन से त्रस्त हो गयी है.

कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए सिंधिया ने कहा, ‘आज भी मध्यप्रदेश में रेत उत्खनन का खेल सत्ता की शह पर हो रही है. सत्ता में बैठे लोग रेत माफिया का सहयोग कर रही है. हमने चुनाव में रेत माफिया को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सरकार इसमें पूरी तरह फैल रही. ‘

वहीं, सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया. सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. आज एमपी की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. सिंधिया ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

Exit mobile version