19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SCO meeting: एससीओ समिट में भारत ने पाकिस्तान-चीन को दिखाया आईना, गिनाई ‘तीन बुराइयां’, कहा- ऐसे नहीं बढ़ सकता सहयोग

SCO meeting: पाकिस्तान में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे प्रयास तभी आगे बढ़ेंगे जब चार्टर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रहेगी. यह स्वत: सिद्ध है कि विकास एवं वृद्धि के लिए शांति एवं स्थिरता अनिवार्य है. उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान और चीन को आईना दिखाया.

SCO meeting: 23वें एससीओ समिट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान में हुआ. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे. बुधवार को भारत वापस लौट आए. वहीं सम्मेलन के दूसरे दिन एस जयशंकर ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर परोक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. अपने संदेश में जयशंकर ने तीन बुराइयों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की परोक्ष रूप से लताड़ लगाई. विदेश मंत्री ने कहा कि यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की तीन बुराइयों पर आधारित होंगी तो व्यापार, ऊर्जा और संपर्क सुविधा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की संभावना नहीं है. जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार और संपर्क पहलों में क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए और भरोसे की कमी पर ईमानदारी से बातचीत करना आवश्यक है.

जयशंकर ने गिनाई ‘तीन बुराइयां’

अपने पाकिस्तान दौरे और एससीओ सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद से जुड़े हैं तो उनके साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा प्रवाह, संपर्क और लोगों के बीच आपसी लेनदेन को बढ़ावा मिलने की संभावना नहीं है. जयशंकर ने कहा कि सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभुता की समानता पर आधारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि समूह आपसी भरोसे के आधार पर मिलकर आगे बढ़ता है तो एससीओ सदस्य देशों को काफी लाभ हो सकता है. बता दें, सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जयशंकर से हाथ मिलाया और शिखर सम्मेलन स्थल जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में उनका और एससीओ के अन्य सदस्य देशों के नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया.

चार्टर का सख्ती से पालन करें सभी सदस्य देश- जयशंकर

एससीओ की बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने एससीओ के प्रत्येक सदस्य राष्ट्र को समूह के चार्टर का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे पड़ोसी के भाव को मजबूत करने करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसमें क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए. इसे वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए, न कि एक तरफा एजेंडे पर. अगर हम वैश्विक व्यवस्था, खासकर व्यापार और पारगमन के क्षेत्रों में अपने फायदे के हिसाब से चयन करेंगे तो सहयोग आगे नहीं बढ़ सकता. विदेश मंत्री की इस टिप्पणी को व्यापार एवं संपर्क सुविधा जैसे अहम मुद्दों पर चीन के आक्रामक रवैये के परोक्ष संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Big Accident: नाइजीरिया में बड़ा हादसा, पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Nayab Singh Saini होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, कल होगा CM Oath Ceremony, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें