VIDEO: Cyclone ‘निसर्ग’ के बाद मरीन ड्राइव पर डरा रही समुद्र की लहरें, जारी हुई चेतावनी

मुंबई : मुंबई में कुछ दिनों पूर्व ही मानसून ने दस्तक दी है. लोग बारिश का आनंद ले रहे हैं. इस बीच समुद्र से उठने वाली बड़ी-बड़ी लहरें लोगों को डराने लगी हैं. हाल ही में निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र में काफी तबाही मचायी थी. वहीं मौसम विभाग ने मानसून के तहत मुंबई में ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है. मरीन ड्राइन के पास उठने वाली बड़ी लहरों के कारण लोगों को वहां न जाने की चेतावनी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 6:37 PM

मुंबई : मुंबई में कुछ दिनों पूर्व ही मानसून ने दस्तक दी है. लोग बारिश का आनंद ले रहे हैं. इस बीच समुद्र से उठने वाली बड़ी-बड़ी लहरें लोगों को डराने लगी हैं. हाल ही में निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र में काफी तबाही मचायी थी. वहीं मौसम विभाग ने मानसून के तहत मुंबई में ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है. मरीन ड्राइन के पास उठने वाली बड़ी लहरों के कारण लोगों को वहां न जाने की चेतावनी दी गयी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को मुंबई के मरीन ड्राइव में समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी. ये नजारा काफी डरावना लग रहा था. मानसून के दौरान हल्के बारिश में लोगों की पहली पसंद मरीन ड्राइव है. जहां लोग अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अब लोगों को वहां नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले दो दिन से मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण यहां ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है. यहां लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन समुद्र का अशांत होना लोगों को डरा भी रहा है. फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लोगों का बाहर निकलना काफी कम हो गया है. सामान्य दिनों में मरीन ड्राइव में लोगों की भीड़ जमा रहती है.

शनिवार को ऊंची-ऊंची लहरों को देखते हुए प्रशासन ने मरीन ड्राइव पर समुद्र के किनारे जाने पर रोक लगा दी है. जो लोग उस समय वहां मौजूद थे, एहतिहातन उन लोगों को वहां से हटा दिया गया है. मरीन ड्राइव पर उठती ऊंची लहरों का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तेज आवाज के साथ समुद्री लहरों को तट से टकराते देखा जा सकता है.

भारत में कोरोनावायरस के मामले 4 लाख के करीब पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नये मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गयी है. वहीं, मौत के 375 नये मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.