Loading election data...

पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, हमले में 5 जवान हुए थे शहीद

Poonch Attack: सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज अपने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक पर घातक हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 1:31 PM

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इसी महीने की 20 तारीख को आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक पर हमला कर दिया था, इस घातक हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हो गये थे. आग की वजह से सेना का एक जवान बुरी तरह से घायल भी हो गया था. बता दें इस घटना में भारतीय सेना के हवलदार मनदीप सिंह, लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हो गए थे.

आतंकवादियों के खिलाफ आवश्यक की जा रही कार्रवाई

सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज अपने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक पर घातक हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के तरफ से आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर 20 अप्रैल की शाम की शाम घात लगाकर हमला किया गया था. अधिकारियों के अनुसार इसके बाद से आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भाटा धूरियान में व्यापक तलाश अभियान जारी है.

Also Read: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, कहा- किसने भागने में मदद की, होना चाहिए खुलासा
जरूरी कार्रवाई का दिया आश्वासन

सेना की उत्तरी कमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में लेफ्टिनेंट द्विवेदी की यात्रा की जानकारी शेयर की, जहां उन्होंने आतंकवादी हमले में घायल हुए जवान से बातचीत की. इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की गईं थी. सेना ने ट्वीट किया- सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 20 अप्रैल को पुंछ में हुए हमले में जीवित बचे जवान से उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में मुलाकात की और जरूरी कार्रवाई जारी होने का आश्वासन दिया.

दी गई कार्रवाई के बारे में जानकारी

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने भाटा धूरियान में उस स्थल का दौरा किया था, जहां हमला हुआ था. यह स्थान घने जंगलों, प्राकृतिक गुफाओं और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसपैठ के लिए आतंकवादियों का पसंदीदा मार्ग बना हुआ है. द्विवेदी ने सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इस सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तलाश अभियान की समीक्षा की. उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हमले के बाद अभियान की स्थिति की समीक्षा की और उन्हें अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई.

Also Read: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने थपथपाई भगवंत मान सरकार की पीठ, कहा- AAP ने साबित किया
हाई अलर्ट के बीच सर्च ऑपरेशन जारी

मामले पर बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट के बीच सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर यातायात हमले की शाम से बाधित था, जिसे आज सुबह बहाल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि यातायात को अन्य मार्गों पर परिवर्तित किया गया था ताकि इन सीमावर्ती जिलों को जम्मू से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए 14 से 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा- हिरासत में लिए गए लोगों में दो दंपती… पुंछ के देगवार निवासी इकबाल और उसकी पत्नी मुदिफा तथा सलाम दीन और उसकी पत्नी रशिदा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version