भारतीय नौसेना के बचाव और खोजी दल ने आए पी 305 बार्ज के 49 लोगो का शव बरामद किया है. मुंबई के नजदीक अरब सागर में ताउते के चपेट में आने की वजह से इनकी मौत हो गयी.
लगातार चार दिनों से चल रहे इस सर्च अभियान के बाद नेवी को 49 लोगों के शव मिले हैं. अब भी 26 लोग लापता है. अभी भी कई जहाज और बचाव दल लगातार अभियान चला रहा है. नेवी की तरफ से 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपी दी जायेगी .
Also Read: देश में बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा, 1800 से ज्यादा मामले दर्ज
188 लोगों को जहाज से रेस्क्यू कर लिया गया है हालांकि बार्ज P305 के 49 कर्मी अभी भी लापता हैं. नेवी ने कहा है कि अब तक उस पर सवार 261 लोगों में से 186 लोगों को बचाया गया है दूसरी तरफ अभियान और तेज कर दिया गया है.
इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस ने 22 एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है. 22 में से 11 शवों की पहचान कर ली गयी है. मृतकों के पोस्टमार्टम, पंचनामा और शवों की शिनाख्त जे.जे. अस्पताल में की जा रही है.
इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस ने अब तक 35 लोगों का बयान दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने एक बयान जारी किया है. बार्ज 305 पर क्रू मेंबर्स के साथ- साथ मजदूर और टेक्नीशियन भी थे. इनमें से ज्यादातर मजदूर एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जरिये रखे गये थे. कंपनी ने बयान में कप्तान की जिम्मेदारियां का जिक्र किया है जिसमें यह बताया है कि कैसे एक कप्तान को अपने जहाज की रखना करनी चाहिए.
Also Read: घर बैठे पता कर सकेंगे कोरोना है या नहीं, ICMR ने दी RAT टेस्ट को मंजूरी
ध्यान रहे कि ताउते तूफान के मद्देनजर पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था. बार्ज 305 समुद्र तट से 120 नॉटिकल की दूरी पर था. कप्तान ने फैसला लिया कि जहाज कहीं शिफ्ट नहीं होगा. तूफान ने अपना रास्ता बदल लिया और 17 मई को यह बड़ा हादसा हो गया.