Loading election data...

Covid-19 Vaccine: 12-17 साल वालों को लगेगी Covovax! SII ने इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी की सिफारिश की

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 12 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स के इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. एएनआई की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 10:06 PM

COVID-19 Vaccine Covovax सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 12 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स के इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. एएनआई की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. बताया गया है कि केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स (Covovax) को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए आपात उपयोग की अनुमति (EUA) देने की सिफारिश की है.

वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मिली थी स्वीकृति

इससे पहले ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को स्वीकृति दी थी. इसे अभी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है. एसआईआई में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को एक आवेदन 21 फरवरी को दिया था और 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के लिहाज से ईयूए मांगी थी.


डीसीजीआई को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी सिफारिश

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ( CDSCO) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (Subject Expert Committee) ने शुक्रवार को एसआईआई (Serum Institute of India) के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और कोवोवैक्स को ईयूए देने की सिफारिश की. डीसीजीआई को मंजूरी के लिए सिफारिश भेजी जाएगी. समझा जाता है कि ईयूए के आवेदन में सिंह ने कहा है कि 12 से 17 साल के करीब 2700 बच्चों पर किये गये दो अध्ययन के आंकड़े दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बहुत प्रभावी, प्रतिरक्षा जनक और सुरक्षित है.

कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में निभाएगा अहम भूमिका

एसआईआई में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि यह मंजूरी न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होगी और दुनिया के लिए भारत में उत्पादन करने की हमारे प्रधानमंत्री की सोच को साकार करेगी. हमारे सीईओ आदर सी पूनावाला के विचारों के अनुरूप हमें विश्वास है कि कोवोवैक्स हमारे देश और दुनिया के बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और दुनिया में हमारे तिरंगा को ऊंचा रखेगा.

Also Read: व्हीकल इंश्योरेंस सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर को शामिल करना अनिवार्य, जानें कब से लागू होंगे नए नियम

Next Article

Exit mobile version