9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन का सफर नूंह के मलाब से शुरू, लखवास सोहना में विश्राम

गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुड़गांव जिले के सोहना में आंबेडकर चौक पर शाम को विश्राम के लिए रुकने से पहले नूंह के घसेरा गांव से गुजरेगी. रात को भारत यात्री विश्राम के लिए बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में ठहरेंगे.

नूंह : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के हरियाणा चरण के दूसरे दिन का सफर गुरुवार को नूंह जिले के मलाब गांव से शुरू हुई. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुबह कड़ाके की ठंड के बीच पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान कई आम लोग भी यात्रा में शामिल हुए. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई है.

लखवास सोहना गांव में होगा विश्राम

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुड़गांव जिले के सोहना में आंबेडकर चौक पर शाम को विश्राम के लिए रुकने से पहले नूंह के घसेरा गांव से गुजरेगी. रात को भारत यात्री विश्राम के लिए बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में ठहरेंगे. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करने के बाद राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है, जिनमें से एक विचारधारा कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी विचारधारा किसानों, मजदूरों और अन्य लोगों की आवाज उठाती है.

नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहे हैं

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नूंह जिले में अपने पहले दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी देश को प्रभावित करने वाले सबसे बड़े मुद्दे हैं. भाजपा नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा के जरिए ‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब ये लोग देश में जाकर नफरत फैलाते हैं, तब हमारी विचारधारा वाले लोग बाहर निकलकर प्यार और स्नेह बांटते हैं.

विचारधाराओं की लड़ाई पुरानी है और चलती रहेगी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह कोई नई लड़ाई नहीं है, यह मत सोचिए कि यह लड़ाई आज की है या 21वीं सदी की है. यह लड़ाई हजारों साल पुरानी है. एक विचारधारा जो कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी लोगों के दर्द, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाती है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई चलती आ रही है और चलती जाएगी, लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है और हम सभी की एक भूमिका है. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है. उन्होंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा है, जो शायद कोई कार, हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में बैठकर नहीं सीख सकता.

Also Read: राजस्थान में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की ‘कड़ी’ जोड़ी, पर नहीं ‘तोड़’ पाए गहलोत-पायलट की तकरार
छह जनवरी से शुरू होगा यात्रा का दूसरा चरण

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर यात्रा अब हरियाणा पहुंची है. हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पहला चरण 23 दिसंबर को संपन्न होगा. दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से हरियाणा में फिर प्रवेश करेगी. दूसरे चरण की यात्रा पानीपत जिले के सनौली खुर्द से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें