Covid-19 Vaccination: हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण शुरू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी
वृद्धाश्रमों, स्कूलों, कॉलेजों और जेलों में टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे. यह अभियान एक जून से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें स्कूल आधारित विशेष मुहिम के माध्यम से 12 से 18 साल के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) को बढ़ाने और लाभार्थियों के बीच में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण बुधवार को देशभर में शुरू हुआ. इस चरण में वृद्धाश्रमों, स्कूलों, कॉलेजों और जेलों में टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे. यह अभियान एक जून से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें स्कूल आधारित विशेष मुहिम के माध्यम से 12 से 18 साल के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा.
Also Read: PM Modi at 2nd Global Covid Summit: कोरोना से लड़ने के लिए भारत ने सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया
कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करके पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की दिशा में गहन जोर देने की सलाह दी गई है. हर घर दस्तक 2.0 अभियान का उद्देश्य घर-घर जाकर पहली, दूसरी और एहतियाती खुराक के लिए पात्र जनसंख्या समूहों का टीकाकरण करना है. बयान में कहा गया है कि अभियान में उन लोगों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनकी दूसरी खुराक बाकी है.
राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान को मिली सफलता
इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एहतियातन खुराक देने में भी घर-घर जाकर टीका लगाने के इस अभियान के तहत ध्यान दिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि विस्तृत योजना और सरकार के प्रयासों के कारण राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है. देशभर में अब तक 193.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों में से 96.3 प्रतिशत लोगों ने कम से कम एक खुराक ली है और 86.3 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लग चुकी है.
3.41 करोड़ से अधिक किशोरों को लगी पहली खुराक
12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.41 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को शुरू की गई थी.